ETV Bharat / state

'तांडव' पर बवाल: FIR के बाद गिरफ्तारी के लिए जल्द महाराष्ट्र जाएगी MP पुलिस - भोपाल

'तांडव' वेब सीरीज का बवाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस वेब सीरीज के खिलाफ जबलपुर के ओमती थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं अब एमपी पुलिस की टीम वेब सीरीज के निर्देशक की गिरफ्तार के लिए जल्द महाराष्ट्र जाएगी.

Narottam and Tandava
नरोत्तम औऱ तांडव
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 11:58 AM IST

भोपाल। वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाएं भड़काने के आरोपों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस सीरीज के खिलाफ विधि विभाग से कार्रवाई के लिए कहा था. जिसके बाद जबलपुर के ओमती थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं अब गृहमंत्री ने कहा है कि मामले में गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम महाराष्ट्र जाएगी.

'तांडव' पर बयान

जबलपुर के ओमती थाना में दर्ज हुई है FIR

'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद जबलपुर के ओमती थाना में वेब सीरीज के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया गया है. इस वेब सीरिज के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने सीरीज में हिंदुओं का अनादर करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद इस मामले में विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर पुलिस द्वारा कानूनी सलाह लेने के बाद निर्देशक अली अब्बास और लेखक गौरव सोलंकी के अलावा अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. ओमती पुलिस थाना में धारा 153, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:वेब सीरीज 'तांडव' पर बढ़ा बवाल, मध्यप्रदेश में दर्ज हुई पहली FIR

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए थे निर्देश

वेब सीरीज को लेकर चल रहे हंगामे को देखते हुए गृह एवं विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधि विभाग के अधिकारियों को वेब सीरीज की समीक्षा कर कानूनी कार्रवाई के विकल्प खोजने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि विधि विभाग से परामर्श के बाद 'तांडव' वेब सीरीज में जो बहुसंख्यक हिंदुओं का अपमान किया गया है. उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी. जबलपुर के ओमती थाना में मामला दर्ज होने के बाद गृहमंत्री ने कहा है कि एफआईआर दर्ज हुई है, तो मध्य प्रदेश पुलिस जरूर महाराष्ट्र जाएगी. उन्होंने कहा कि मैंने कल ही कहा था कि एफआईआर दर्ज की जा रही है.

भोपाल। वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाएं भड़काने के आरोपों को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस सीरीज के खिलाफ विधि विभाग से कार्रवाई के लिए कहा था. जिसके बाद जबलपुर के ओमती थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं अब गृहमंत्री ने कहा है कि मामले में गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम महाराष्ट्र जाएगी.

'तांडव' पर बयान

जबलपुर के ओमती थाना में दर्ज हुई है FIR

'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद जबलपुर के ओमती थाना में वेब सीरीज के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया गया है. इस वेब सीरिज के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने सीरीज में हिंदुओं का अनादर करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद इस मामले में विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर पुलिस द्वारा कानूनी सलाह लेने के बाद निर्देशक अली अब्बास और लेखक गौरव सोलंकी के अलावा अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. ओमती पुलिस थाना में धारा 153, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें:वेब सीरीज 'तांडव' पर बढ़ा बवाल, मध्यप्रदेश में दर्ज हुई पहली FIR

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए थे निर्देश

वेब सीरीज को लेकर चल रहे हंगामे को देखते हुए गृह एवं विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विधि विभाग के अधिकारियों को वेब सीरीज की समीक्षा कर कानूनी कार्रवाई के विकल्प खोजने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि विधि विभाग से परामर्श के बाद 'तांडव' वेब सीरीज में जो बहुसंख्यक हिंदुओं का अपमान किया गया है. उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी. जबलपुर के ओमती थाना में मामला दर्ज होने के बाद गृहमंत्री ने कहा है कि एफआईआर दर्ज हुई है, तो मध्य प्रदेश पुलिस जरूर महाराष्ट्र जाएगी. उन्होंने कहा कि मैंने कल ही कहा था कि एफआईआर दर्ज की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.