भोपाल। खासगी ट्रस्ट मामले में सरकार द्वारा जांच करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. इस टीम में 2 एसपी सहित 39 सदस्य दल को शामिल किया गया है. खासगी ट्रस्ट मामले में 1 दिन पहले ही सीएम शिवराज ने उच्च स्तरीय बैठक ली थी और तत्काल ही इस मामले की जांच करने का जिम्मा ईओडब्ल्यू को दिया था. इसके बाद गृह विभाग के द्वारा जांच टीम के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.
गृह विभाग के अपर सचिव अन्नू भालवी द्वारा इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि खासगी( देवी अहिल्याबाई होलकर चैरिटीज) ट्रस्ट के ट्रस्टीस के खिलाफ शासकीय भूमि के दुर्बी नियोजन, अवैध निर्माण एवं अवैध रूप से वितरण करने जैसे गंभीर आरोपों के संबंध में जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा अतिरिक्त उक्त गठित विशेष जांच दल में सहायक अमले के रूप में काम करने के लिए 10 उप निरीक्षक और 20 आरक्षकों को इस जांच के लिए आदेश जारी किए गए हैं. बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खासगी ट्रस्ट की संपत्तियों के संबंध में हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय को बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय बताया है. उन्होंने हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय का स्वागत भी किया था.सीएम ने निर्देश दिए हैं कि हर स्थिति में संपत्ति वापस लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि खासगी ट्रस्ट की 246 संपत्तियां हैं, जिसमें 138 मंदिर, 18 धर्मशालाएं, 34 घाट, 12 छतरियां, 24 बगीचे व कुंड शामिल हैं. यह संपत्तियां देश- प्रदेश के कई स्थानों पर हैं. जिसकी जांच की जानी है.