भोपाल। कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में विभिन्न हॉस्पिटलों द्वारा लगातार मनमानी की जा रही हैं. लिहाजा राज्य शासन ने जांच करने के लिए तीन आईएएस अधिकारियों की टीम गठित की हैं. टीम में प्रमुख सचिव संजय दुबे, प्रमुख सचिव प्रतीक हजेला और सचिव संजय गोयल को रखा गया हैं.
शिकायत की जांच करेगी कमेटी
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के विभिन्न निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा हैं. इन अस्पतालों में चिकित्सा पर होने वाले व्यय को लेकर राज्य शासन ने पहले ही पैकेज की घोषणा कर दी हैं, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ ओवर बिलिंग की शिकायतें मिलती हैं. इसके लिए कमेटी गठित की गई हैं.
मासूम बच्चे का अपहरण और हत्या मामले में SIT करेगी जांच, टीम गठित
कमेटी शिकायत प्राप्त होने पर जांच और संबंधित कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लगातार कोविड-19 मरीजों के इलाज के नाम पर मनमानी राशि वसूली जा रही हैं.