ETV Bharat / state

15 जुलाई से रेडियो और दूरदर्शन पर होगी पढ़ाई, विभाग ने बनाई रणनीति - दूरदर्शन पर पढ़ाई

मध्य प्रदेश में स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश 13 जून तक है, लेकिन इसके बाद भी स्कूल खुलने की संभावना कम ही दिखाई दे रही है. जिसके चलते अब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को रेडियो और दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई करवाई जाएगी. 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं दूरदर्शन क्लासरूम के नाम से सुबह 8 से 12 बजे तक चलेगी. वहीं पहली से पांचवी तक के कक्षाएं रेडियो के माध्यम से प्रसारित की जाएगी.

study on Doordarshan
दूरदर्शन पर पढ़ाई
author img

By

Published : May 23, 2021, 5:34 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के प्रकोप के चलते इस बार भी स्कूल खुलने की उम्मीद कम ही है, और इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चर्चा जोरों पर है. सरकार ने भी तीसरी लहर की तैयारियां शुरू कर दी है. संभावना जताई जा रही है कि तीसरी लहर को देखते हुए फिलहाल राज्य शासन द्वारा स्कूलों को नहीं खोला जाएगा. तीसरी लहर का असर भी एक बार फिर से बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा. जिसके बाद प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई दूरदर्शन के माध्यम से करवाई जाएगी. मामले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

  • 16 शिक्षकों की मदद से प्रसारित होगा पाठ्यक्रम

दरअसल राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से 1 से 5वीं तक के पाठ्यक्रम रेडियो पर प्रसारित किए जाएंगे. वहीं 6वीं से 8वीं तक के कक्षा भी दूरदर्शन के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी. जबकि 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम दूरदर्शन पर सोमवार से शुक्रवार 1 घंटे तक प्रसारित किए जाएंगे. प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन कक्षाओं के संचालन के लिए टीम की तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं पाठ्यक्रम के प्रसारण में 16 शिक्षकों की मदद ली जाएगी.

कोरोना की कैद में युवाओं के सपने ! कॉलेज बंद, घर पर नहीं होती पढ़ाई

  • सभी वर्गों को मिलेगा लाभ

इस मामले में लोक शिक्षण संचनालय और विभाग के अधिकारियों का मानना है, कि अब ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में टीवी उपलब्ध है. इसलिए दूरदर्शन के माध्यम से कक्षा लगाए जाने का फायदा सभी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगा. इसके साथ ही साथ विभाग व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर रहा है. साथ ही पहले से पांचवी तक के बच्चों को रेडियो स्कूल उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं 9वीं से 12वीं की कक्षाएं दूरदर्शन पर संचालित की जाएगी. विभाग ने आगे की कार्रवाई करते हुए लोक शिक्षण संचनालय से अपील की. जिसके बाद इस संबंध में लोक शिक्षण संचनालय ने दूरदर्शन केंद्र के निदेशक को पत्र लिखकर 15 जुलाई से कक्षा का प्रसारण किए जाने की बात कही है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के प्रकोप के चलते इस बार भी स्कूल खुलने की उम्मीद कम ही है, और इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चर्चा जोरों पर है. सरकार ने भी तीसरी लहर की तैयारियां शुरू कर दी है. संभावना जताई जा रही है कि तीसरी लहर को देखते हुए फिलहाल राज्य शासन द्वारा स्कूलों को नहीं खोला जाएगा. तीसरी लहर का असर भी एक बार फिर से बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा. जिसके बाद प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई दूरदर्शन के माध्यम से करवाई जाएगी. मामले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

  • 16 शिक्षकों की मदद से प्रसारित होगा पाठ्यक्रम

दरअसल राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से 1 से 5वीं तक के पाठ्यक्रम रेडियो पर प्रसारित किए जाएंगे. वहीं 6वीं से 8वीं तक के कक्षा भी दूरदर्शन के माध्यम से बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी. जबकि 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम दूरदर्शन पर सोमवार से शुक्रवार 1 घंटे तक प्रसारित किए जाएंगे. प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन कक्षाओं के संचालन के लिए टीम की तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं पाठ्यक्रम के प्रसारण में 16 शिक्षकों की मदद ली जाएगी.

कोरोना की कैद में युवाओं के सपने ! कॉलेज बंद, घर पर नहीं होती पढ़ाई

  • सभी वर्गों को मिलेगा लाभ

इस मामले में लोक शिक्षण संचनालय और विभाग के अधिकारियों का मानना है, कि अब ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में टीवी उपलब्ध है. इसलिए दूरदर्शन के माध्यम से कक्षा लगाए जाने का फायदा सभी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलेगा. इसके साथ ही साथ विभाग व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन कर रहा है. साथ ही पहले से पांचवी तक के बच्चों को रेडियो स्कूल उपलब्ध कराए जाएंगे. वहीं 9वीं से 12वीं की कक्षाएं दूरदर्शन पर संचालित की जाएगी. विभाग ने आगे की कार्रवाई करते हुए लोक शिक्षण संचनालय से अपील की. जिसके बाद इस संबंध में लोक शिक्षण संचनालय ने दूरदर्शन केंद्र के निदेशक को पत्र लिखकर 15 जुलाई से कक्षा का प्रसारण किए जाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.