भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के सभी स्कूल बंद है. 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी कोरोना के चलते स्थगित कर दी गई थीं. 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कुछ पेपर अब भी बाकी हैं, जिन्हें कब आयोजित किया जाएगा, इसका कोई निश्चित समय नहीं है.
लेकिन जितने पेपर हो चुके हैं उनका मूल्यांकन कार्य शुरू करने के लिए मंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं.21 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू होना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. अब लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है.
ऐसे में शिक्षक अपने समय का सदुपयोग करें, इसको देखते हुए मंडल ने शिक्षकों को घर बैठकर कॉपी जांचने के आदेश दे दिए हैं. आदेश के अनुसार परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य ग्रह मूल्यांकन (होम वैल्यूएशन) के जरिए होगा.