भोपाल। लोक शिक्षण में हर जिले में 12वीं के हर विषय के लिए विशेष विशेषज्ञों का समूह तैयार किया जाएगा. हर विषय के लिए कम से कम चार विशेषज्ञ पैनल बनाए जाएं. यह विशेषज्ञ पैनल व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए विद्यार्थियों को प्रश्न भेजेंगे. उन प्रश्नों के हलों की जांच करने के लिए पैनल में विशेष विशेषज्ञ रहेंगे. जिस भी विशेषज्ञ के पास ग्रुप में सवाल आएगा उन सवालों के उत्तर ग्रुप में शेयर करेंगे होंगे. ताकि एक ही प्रश्न का उत्तर बार-बार ना देना पड़े.
परीक्षा की नहीं आई तारीख
मध्य प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए अभी तक कोई तारीख तय नहीं हो पाई है.कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब दसवीं की परीक्षा होने की संभावना भी कम ही है. 12वीं की परीक्षा जून के महीन में आयोजित की जाएगी. एग्जाम को देखते हुए शिक्षकों को ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराने की जिम्मेदारी लोक शिक्षण संस्थान ने दी है.
एमपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं बनी सहमति, जल्द होगा फैसला
परीक्षा के लिए बनाया गया पैनल
जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष विशेषज्ञ पैनल बनाने के निर्देश दिए हैं. एक महीने के अंदर विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होगी. हर विषय के लिए विद्यार्थियों का एक व्हाट्सएप समूह बनाकर विषय के विशेषज्ञ टीचर वाह विद्यार्थियों को इस ग्रुप में जुड़ सकेंगे. इसके लिए विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी को 3 मई तक का समय दिया है.