भोपाल। राजधानी के विभिन्न शासकीय कॉलेजों में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया. शासकीय नूतन और एमवीएम कॉलेज में शिक्षकों और अभिभावकों ने एक दूसरे से सीधे संवाद किया और शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए किए जाने वाले प्रयोगों पर चर्चा की.
एमवीएम कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि वर्तमान में कॉलेज में लाइब्रेरी के साथ ही अन्य सुविधाओं की कमी है, जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को आ रही समस्याओं को लेकर भी शिक्षक अभिभावकों ने चर्चा की , जिससे वर्तमान में आ रही समस्याओं को आपसी सहयोग से दूर किया जा सके.
गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग ने भी प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में पेरेंट्स टीचर मीट का आयोजन शुरू कर दिया है. जिसके माध्यम से पेरेंट्स को छात्रों की समस्याएं बताई जा सके और छात्रों के अभिभावकों से कॉलेज में होने वाली गतिविधियों के बारे में चर्चा की जा सके.