भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की परीक्षा 2018-2019 में जिन विद्यालयों के परीक्षा परिणाम अच्छे नहीं आये थे, उन विद्यालयों के शिक्षक पात्रता परीक्षा भोपाल में आयोजित की गई. पत्रता परीक्षा में केवल 9 शिक्षक ही शामिल हुए.
इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक राजेश बाथम ने बताया कि परीक्षा में भोपाल जिले के सात शिक्षक शामलि हैं और स्थानांतरित होकर भोपाल आए दो और भी शिक्षक शामिल हुए हैं. इससे पहले हुई पात्रता परीक्षा में जिन शिक्षकों के 50 प्रतिशत से कम अंक आये थे. उनकी दोबारा परीक्षा कराई जा रही है.
राजेश बाथम ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में 10वीं के गणित के शिक्षक दो, 8वीं के विज्ञान के शिक्षक तीन और 8वीं उर्दू के शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अगर आज की परीक्षा में भी इन शिक्षकों के परिमाण अच्छे नहीं आते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले जून में भी शिक्षकों की पात्रता परीक्षा कराई गई थी, ताकि ये पता लग सके कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के लिए योग्य हैं भी या नहीं.