ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे शिक्षक, संक्रमित मरीजों की कर रहे काउंसलिंग

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:43 PM IST

कोरोना से लड़ाई के मैदान में शिक्षक भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. स्कूल टीचर अंशिका वर्मा कोरोना संक्रमितों की काउंसलिंग कर उन्हें मोटिवेट करने का काम कर रहीं हैं.

teacher-anshika-verma-doing-counseling-of-corona-patients
शिक्षिका अंशिका वर्मा

भोपाल। कोरोना संक्रमण से लड़ने में जहां डॉक्टर, पुलिस और तमाम प्रशासनिक अधिकारी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक भी कोरोना वॉरियर्स के रूप मैदान में डटे हुए हैं. सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की ड्यूटी रेलवे स्टेशन से जिला चिकित्सालय में लगाई जा रही है. वहीं जो शिक्षक घर पर हैं वे लगातार फोन पर कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों की काउंसलिंग कर रहे हैं.

कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे शिक्षक
शिक्षिका अंशिका वर्मा ने बताया वे लॉकडाउन के दौरान फोन पर लोगों की काउंसलिंग कर रही हैं. अंशिका वर्मा शिक्षिका के साथ ही मनोवैज्ञानिक भी हैं. अंशिका बतातीं हैं कि कोरोना के मरीजों की कॉउंसलिंग करना उनके लिए भी एक नया अनुभव है. उनका कहना है कि जब कोई मरीज संक्रमण की चपेट में आता है तो वो मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो जाता है. उसे डर लगने लगता है, कि वो ऐसी बीमारी की चपेट में आ गया है, जिसका इलाज संभव नहीं है. वे मरीजों से बात करके इन तमाम तरह के डर को दूर करने का काम करतीं हैं. साथ ही उन्हें मोटिवेट करतीं हैं.

अंशिका बतातीं हैं कि कोरोना से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी हो. इसके लिए उन्हें तनाव मुक्त रहना होगा. लोग हर बीमारी को कोरोना से जोड़ने लगे हैं और इस डर के साए में जीने लगते हैं कि कहीं उन्हें संक्रमण तो नहीं हो गया है. इसके लिए जरूरी है कि कोरोना संक्रमण के लक्षणों के बारे में सही जानकारी हो. वे लोगों को ये तमाम जानकारी फोन पर उपलब्ध करातीं हैं.

अगर कोई व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ भी जाता है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. सही समय पर कदम उठाए जाएं तो इस बीमारी से आसानी से निजात पाई जा सकती है. इसके अलावा अगर लोगों को सतर्कता बरतना भी जरूरी है. डेली लाइफ स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करके फिट रहा जा सकता है. साथ ही अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए दिन में कुछ समय निकालकर एक्सरसाइज और योगा करने की जरूरत है. इससे हम रिलेक्स फील करते हैं.

इस बीमारी से बचने का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है. इसके अलावा कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर संक्रमण से बचा जा सकता है. जैसे हाथ धोना, बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं जाने देना. बाजार और दुकानों पर एहतियात बरते एक-दूसरे से दूरी बनाएं रखना. इन कदमों से संक्रमण से बचा जा सकता है

शिक्षिका अंशिका वर्मा बतातीं हैं कि पहले स्कूलों में बच्चों की काउंसलिंग करतीं थीं. अब कोरोना के मरीजों की काउंसलिंग कर रहीं हैं. उनका मानना है कि उन्हें इस काम को करने में खुशी मिलती है. वे इस काम के जरिए संकट की इस घड़ी में मदद कर पर रहीं हैं उनके लिए ये सबसे बड़ी बात है.

भोपाल। कोरोना संक्रमण से लड़ने में जहां डॉक्टर, पुलिस और तमाम प्रशासनिक अधिकारी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक भी कोरोना वॉरियर्स के रूप मैदान में डटे हुए हैं. सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की ड्यूटी रेलवे स्टेशन से जिला चिकित्सालय में लगाई जा रही है. वहीं जो शिक्षक घर पर हैं वे लगातार फोन पर कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों की काउंसलिंग कर रहे हैं.

कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे शिक्षक
शिक्षिका अंशिका वर्मा ने बताया वे लॉकडाउन के दौरान फोन पर लोगों की काउंसलिंग कर रही हैं. अंशिका वर्मा शिक्षिका के साथ ही मनोवैज्ञानिक भी हैं. अंशिका बतातीं हैं कि कोरोना के मरीजों की कॉउंसलिंग करना उनके लिए भी एक नया अनुभव है. उनका कहना है कि जब कोई मरीज संक्रमण की चपेट में आता है तो वो मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो जाता है. उसे डर लगने लगता है, कि वो ऐसी बीमारी की चपेट में आ गया है, जिसका इलाज संभव नहीं है. वे मरीजों से बात करके इन तमाम तरह के डर को दूर करने का काम करतीं हैं. साथ ही उन्हें मोटिवेट करतीं हैं.

अंशिका बतातीं हैं कि कोरोना से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी हो. इसके लिए उन्हें तनाव मुक्त रहना होगा. लोग हर बीमारी को कोरोना से जोड़ने लगे हैं और इस डर के साए में जीने लगते हैं कि कहीं उन्हें संक्रमण तो नहीं हो गया है. इसके लिए जरूरी है कि कोरोना संक्रमण के लक्षणों के बारे में सही जानकारी हो. वे लोगों को ये तमाम जानकारी फोन पर उपलब्ध करातीं हैं.

अगर कोई व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आ भी जाता है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. सही समय पर कदम उठाए जाएं तो इस बीमारी से आसानी से निजात पाई जा सकती है. इसके अलावा अगर लोगों को सतर्कता बरतना भी जरूरी है. डेली लाइफ स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करके फिट रहा जा सकता है. साथ ही अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए दिन में कुछ समय निकालकर एक्सरसाइज और योगा करने की जरूरत है. इससे हम रिलेक्स फील करते हैं.

इस बीमारी से बचने का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग ही है. इसके अलावा कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर संक्रमण से बचा जा सकता है. जैसे हाथ धोना, बुजुर्गों को घर से बाहर नहीं जाने देना. बाजार और दुकानों पर एहतियात बरते एक-दूसरे से दूरी बनाएं रखना. इन कदमों से संक्रमण से बचा जा सकता है

शिक्षिका अंशिका वर्मा बतातीं हैं कि पहले स्कूलों में बच्चों की काउंसलिंग करतीं थीं. अब कोरोना के मरीजों की काउंसलिंग कर रहीं हैं. उनका मानना है कि उन्हें इस काम को करने में खुशी मिलती है. वे इस काम के जरिए संकट की इस घड़ी में मदद कर पर रहीं हैं उनके लिए ये सबसे बड़ी बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.