ETV Bharat / state

'किल कोरोना' के तहत डोर-टू-डोर किया जाएगा सर्वे, सीएम ने कहा दोगुनी होगी टेस्ट की संख्या

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल लौटने के बाद कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की है. इस दौरान सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भोपाल के अलावा प्रदेशभर में 'किल कोरोना अभियान' के तहत डोर टू डोर सर्वे पर विशेष ध्यान दिया जाए.

CM took review meeting
सीएम ने ली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 8:48 AM IST

भोपाल। तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के बाद भोपाल लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भोपाल के अलावा प्रदेशभर में 'किल कोरोना अभियान' के तहत डोर टू डोर सर्वे पर विशेष ध्यान दिया जाए. वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी अधिकारियों से कोरोना की स्थिति को लेकर रिपोर्ट तलब की है. साथ ही भोपाल में शनिवार से शुरू किए गए डोर टू डोर सर्वे को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली है.

प्रदेश में दोगुनी होगी कोरोना की टेस्टिंग

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आगामी एक जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा, जिसमें कोरोना के साथ ही अन्य रोगों से संबंधित परीक्षण भी किया जाएगा. हमें प्रदेश के हर नागरिक का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है. सीएम ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 15 दिन में लगभग 2 लाख 50 हजार से 3 लाख टेस्ट किए जाएंगे. प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार सैम्पल लिए जाएंगे. वर्तमान में हमारी प्रति दस लाख लोगों पर 4 हजार टेस्टिंग हो रही है जो बढ़कर लगभग दोगुनी हो जाएगी.

CM took review meeting
सीएम ने ली समीक्षा बैठक

दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

सागर जिले की समीक्षा के दौरान मेडिकल कॉलेज में लापरवाही पर मुख्यमंत्री ने सख्त चेतावनी देते हुए दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सागर जिले में कोरोना के 328 पॉजीटिव मरीज थे, जिनमें 240 स्वस्थ हो गए हैं 68 एक्टिव हैं. वहीं 20 मरीजों की मौत हो चुकी है. सीएम ने बताया कि प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 76.9 प्रतिशत हो गई है, जबकि भारत की 58.1 प्रतिशत है. मध्यप्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट 1.44 है जो कि भारत की कोरोना ग्रोथ रेट 3.69 से आधी से भी कम है. मध्यप्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी दर 3.85 प्रतिशत है, जबकि भारत की 6.54 प्रतिशत है.

CM gave instructions
सीएम ने दिए निर्देश

मरीजों की संख्या में मध्यप्रदेश 9वें स्थान पर

सीएम ने कहा कि भोपाल में सघन कोरोना सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. शनिवार और रविवार को भोपाल की 52 बस्तियों में सर्वे किया जा रहा है. भोपाल पूरे प्रदेश के लिए इस कार्य में उदाहरण बनेगा. इस दौरान सीएम ने बताया कि कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की दृष्टि से मध्यप्रदेश भारत में 13वें स्थान पर चल रहा है, अब कुल प्रकरणों की संख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश 9वें स्थान पर आ गया है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 12,965 हो गई है. जबकि हरियाणा में 12 हजार 884 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. पहले मध्यप्रदेश भारत में 8वें स्थान पर और हरियाणा 9वें स्थान पर था.

भोपाल। तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के बाद भोपाल लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भोपाल के अलावा प्रदेशभर में 'किल कोरोना अभियान' के तहत डोर टू डोर सर्वे पर विशेष ध्यान दिया जाए. वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी अधिकारियों से कोरोना की स्थिति को लेकर रिपोर्ट तलब की है. साथ ही भोपाल में शनिवार से शुरू किए गए डोर टू डोर सर्वे को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली है.

प्रदेश में दोगुनी होगी कोरोना की टेस्टिंग

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आगामी एक जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा, जिसमें कोरोना के साथ ही अन्य रोगों से संबंधित परीक्षण भी किया जाएगा. हमें प्रदेश के हर नागरिक का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है. सीएम ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 15 दिन में लगभग 2 लाख 50 हजार से 3 लाख टेस्ट किए जाएंगे. प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार सैम्पल लिए जाएंगे. वर्तमान में हमारी प्रति दस लाख लोगों पर 4 हजार टेस्टिंग हो रही है जो बढ़कर लगभग दोगुनी हो जाएगी.

CM took review meeting
सीएम ने ली समीक्षा बैठक

दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

सागर जिले की समीक्षा के दौरान मेडिकल कॉलेज में लापरवाही पर मुख्यमंत्री ने सख्त चेतावनी देते हुए दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सागर जिले में कोरोना के 328 पॉजीटिव मरीज थे, जिनमें 240 स्वस्थ हो गए हैं 68 एक्टिव हैं. वहीं 20 मरीजों की मौत हो चुकी है. सीएम ने बताया कि प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 76.9 प्रतिशत हो गई है, जबकि भारत की 58.1 प्रतिशत है. मध्यप्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट 1.44 है जो कि भारत की कोरोना ग्रोथ रेट 3.69 से आधी से भी कम है. मध्यप्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी दर 3.85 प्रतिशत है, जबकि भारत की 6.54 प्रतिशत है.

CM gave instructions
सीएम ने दिए निर्देश

मरीजों की संख्या में मध्यप्रदेश 9वें स्थान पर

सीएम ने कहा कि भोपाल में सघन कोरोना सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. शनिवार और रविवार को भोपाल की 52 बस्तियों में सर्वे किया जा रहा है. भोपाल पूरे प्रदेश के लिए इस कार्य में उदाहरण बनेगा. इस दौरान सीएम ने बताया कि कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की दृष्टि से मध्यप्रदेश भारत में 13वें स्थान पर चल रहा है, अब कुल प्रकरणों की संख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश 9वें स्थान पर आ गया है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या 12,965 हो गई है. जबकि हरियाणा में 12 हजार 884 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. पहले मध्यप्रदेश भारत में 8वें स्थान पर और हरियाणा 9वें स्थान पर था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.