ETV Bharat / state

MP कांग्रेस के चुनाव प्रबंधन प्रभारी बनाए जाने पर बोले सुरेश पचौरी, कहा- जीतेंगे सभी 29 सीटें - भोपाल

मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रबंधन के कांग्रेस प्रभारी सुरेश पचौरी ने लोकसभा की 29 सीट जीतने का दावा किया है. वहीं बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के फैसले से अर्थव्यवस्था क्यों चौपट हुई इसका जवाब दें.

सुरेश पचौरी
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 8:16 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव प्रबंधन के प्रभारी बनाए गए सुरेश पचौरी ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीट जीतने का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनों के मिले-जुले प्रयास और सीएम कमलनाथ के जन हितैषी कामों के चलते कांग्रेस जीत हासिल करेगी.

कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी का कहना है कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलेंगी. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी द्वारा सवाल उठाए जाने पर पचौरी ने कहा कि वे अपनी केंद्र की सरकार के नाकारापन से ध्यान हटाने के लिए इस प्रकार की बाते हमेशा करते हैं.

सुरेश पचौरी ने 29 लोकसभा सीट जीतने का एलान किया

साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार को जवाब देना होगा कि देश की अर्थव्यवस्था कैसे चौपट हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. पिछले चुनाव के समय जो हर साल दो करोड़ रोजगार देने और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने के लिए क्या कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के फैसले से अर्थव्यवस्था क्यों चौपट हुई. क्या कारण है कि देश का और विश्व का कोई भी ख्यातिप्राप्त अर्थशास्त्री इस निर्णय की सराहना नहीं करता है.

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव प्रबंधन के प्रभारी बनाए गए सुरेश पचौरी ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीट जीतने का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनों के मिले-जुले प्रयास और सीएम कमलनाथ के जन हितैषी कामों के चलते कांग्रेस जीत हासिल करेगी.

कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी का कहना है कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलेंगी. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बीजेपी द्वारा सवाल उठाए जाने पर पचौरी ने कहा कि वे अपनी केंद्र की सरकार के नाकारापन से ध्यान हटाने के लिए इस प्रकार की बाते हमेशा करते हैं.

सुरेश पचौरी ने 29 लोकसभा सीट जीतने का एलान किया

साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार को जवाब देना होगा कि देश की अर्थव्यवस्था कैसे चौपट हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. पिछले चुनाव के समय जो हर साल दो करोड़ रोजगार देने और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने के लिए क्या कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के फैसले से अर्थव्यवस्था क्यों चौपट हुई. क्या कारण है कि देश का और विश्व का कोई भी ख्यातिप्राप्त अर्थशास्त्री इस निर्णय की सराहना नहीं करता है.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनाव प्रबंधन के प्रभारी बनाए गए सुरेश पचौरी ने भरोसा जताया है कि सभी कांग्रेस जनों के मिले-जुले प्रयास और मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की जन हितेषी कामों के चलते आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 29 में से ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करेगी। लोकसभा चुनाव प्रबंधन प्रभारी बनने के बाद सुरेश पचौरी आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे।


Body:कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी का कहना है कि लोकसभा चुनाव में जीतने के लिए हम सब को मिला जिला प्रयास करना होगा, हमें विश्वास है कि मध्यप्रदेश में ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलेंगी।कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भाजपा द्वारा सवाल उठाए जाने पर सुरेश पचौरी ने कहा कि भाजपा अपनी केंद्र की सरकार के नाकारापन से ध्यान हटाने के लिए इस प्रकार की बातें हमेशा करती है। भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार को जवाब देना होगा कि देश की अर्थव्यवस्था कैसे चौपट हुई, कौन इसके लिए जिम्मेदार है। भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार को जवाब देना होगा कि पिछले चुनाव के समय जो प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने और देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कौन से कदम उठाए थे। भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार को जवाब देना होगा कि उनके जीएसटी और नोटबंदी के फैसले से अर्थव्यवस्था क्यों चौपट हुई। क्या कारण है कि देश का और विश्व का कोई भी ख्यातिप्राप्त अर्थशास्त्री इस निर्णय की सराहना नहीं करता है।


Conclusion:वहीं सुरेश पचौरी से जब पूछा गया कि 2009 के चुनाव में कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थी, लेकिन 2014 में यह आंकड़ा सिमटकर दो पर पहुंच गया। तो अब कांग्रेस कैसे ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रख रही है। उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। कमलनाथ जी की सरकार ने बहुत कम समय में बहुत अधिक और अच्छी निर्णय किसानों और नौजवानों और महिलाओं के हित में लिए हैं। उसका निश्चित रूप से हमें फायदा मिलेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.