ETV Bharat / state

हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक ने लगवाया टीका, लोगों से की न घबराने की अपील

राजधानी भोपाल के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया खुद आगे आकर टीका लगवाया और लोगों को इसे लेकर न घबराने की अपील भी की.

bhopal
अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 3:46 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया ने आगे बढ़कर आज कोरोना का टीका लगवाया है. देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. आज 10 बजे पीएम मोदी के उद्बोधन के बाद इस टीकाकरण अभियान को शुरु किया गया. ऐसे में भोपाल के शासकीय अस्पताल हमीदिया अस्पताल में अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया टीका लगवाया.

डॉ आईडी चौरसिया से बातचीत

टीका लगवाने के बाद डॉक्टर आईडी चौरसिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि 'टीका लगवाने के बाद वह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं उन्हें किसी भी तरह का डर नहीं है बल्कि वह और ज्यादा उत्साहित महसूस कर रहे हैं और अब उन्हें यकीन है कि कोरोनावायरस उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता.' वही आईडी चौरसिया ने पहले आगे आकर उन्हें टीका लगाने की मांग की थी, इस पर उनका कहना है कि 'मैंने आगे आकर इसलिए टीका लगवाया क्योंकि यह मेरी जिम्मेदारी बनती है. मैं समाज में यह संदेश देना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है, ताकि आगे चलकर लोग यह न कहे कि डॉक्टर और वरिष्ठ चिकित्सक से सामने नहीं आ रहे हैं यदि मैं टीका लगवा सकता हूं तो अब आप लोग भी बिना डरे टीका लगा सकते हैं.'

पूरी तरह सुरक्षित

डॉक्टर आईडी चौरसिया का कहना है कि 'मैं खुद भी एक रिसर्चर हूं और मैं यह पूरी निश्चिंतता के साथ कह सकता हूं कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है. लोग बिना डर के और बिना किसी भ्रम में आए इसको लगवा सकते हैं.

गौरतलब है कि आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि कोरोना से जंग जीतने के लिए देश के सबसे बड़े टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो गया है. पूरे मध्य प्रदेश की बात करें, तो प्रथम चरण में करीब सवा चार लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. इसी के मद्देनजर आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और शाजापुर में सफाईकर्मी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया.

ये भी पढ़े-MP में भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, जानिए कहां किसे लगा टीका

भोपाल। राजधानी भोपाल के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया ने आगे बढ़कर आज कोरोना का टीका लगवाया है. देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. आज 10 बजे पीएम मोदी के उद्बोधन के बाद इस टीकाकरण अभियान को शुरु किया गया. ऐसे में भोपाल के शासकीय अस्पताल हमीदिया अस्पताल में अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया टीका लगवाया.

डॉ आईडी चौरसिया से बातचीत

टीका लगवाने के बाद डॉक्टर आईडी चौरसिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि 'टीका लगवाने के बाद वह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं उन्हें किसी भी तरह का डर नहीं है बल्कि वह और ज्यादा उत्साहित महसूस कर रहे हैं और अब उन्हें यकीन है कि कोरोनावायरस उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता.' वही आईडी चौरसिया ने पहले आगे आकर उन्हें टीका लगाने की मांग की थी, इस पर उनका कहना है कि 'मैंने आगे आकर इसलिए टीका लगवाया क्योंकि यह मेरी जिम्मेदारी बनती है. मैं समाज में यह संदेश देना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है, ताकि आगे चलकर लोग यह न कहे कि डॉक्टर और वरिष्ठ चिकित्सक से सामने नहीं आ रहे हैं यदि मैं टीका लगवा सकता हूं तो अब आप लोग भी बिना डरे टीका लगा सकते हैं.'

पूरी तरह सुरक्षित

डॉक्टर आईडी चौरसिया का कहना है कि 'मैं खुद भी एक रिसर्चर हूं और मैं यह पूरी निश्चिंतता के साथ कह सकता हूं कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है. लोग बिना डर के और बिना किसी भ्रम में आए इसको लगवा सकते हैं.

गौरतलब है कि आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि कोरोना से जंग जीतने के लिए देश के सबसे बड़े टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो गया है. पूरे मध्य प्रदेश की बात करें, तो प्रथम चरण में करीब सवा चार लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. इसी के मद्देनजर आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और शाजापुर में सफाईकर्मी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया.

ये भी पढ़े-MP में भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, जानिए कहां किसे लगा टीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.