भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी सरकार जनता को लगातार राहत दे रही है. राजधानी भोपाल में संडे का लॉकडाउन हटा दिया गया है. 6 अगस्त को रविवार का लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया था, जिसे राज्य सरकार ने हटा दिया और उसके बाद कलेक्टर ने भी इसको लेकर आदेश जारी किए हैं.
ईटीवी भारत से भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बातचीत में बताया कि संडे का लॉकडाउन हटा दिया गया है. बाकी दिनों की तरह अब संडे के दिन भी कानून व्यवस्था शहर में लागू रहेगी.
इसके अलावा अविनाश लवानिया का कहना है कि केंद्र की तरफ से जो गाइडलाइन जारी की जाएगी, उसी के तहत वो भी आगे बढ़ेंगे. वहीं धार्मिक छूट को लेकर भोपाल कलेक्टर का कहना है कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. आने वाले समय में सरकार कुछ फैसला लेती है तो हम भी फैसला लेंगे.
साथ ही कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि वो कोरोना की चोन ब्रेक करने के लिए तीन स्तर पर काम कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि इस पर आज नहीं तो कल कामयाबी हासिल होगी.
बता दें भोपाल में अब तक कोरोना वायरस के 12 हजार के करीब मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 10 हजार के करीब ठीक हुए हैं, लेकिन लगातार कोरोना के मामले जो सामने आ रहे हैं, उससे प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.