भोपाल/मुरैना/राजगढ़। राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के संस्थापक व अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बीते दिन दिनदहाड़े उनके ऑफिस में घुस कर तीन आरोपियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. जिसके बाद राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी करणी सेना के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शरू कर दिया है. राजधानी भोपाल में भी बुधवार को ज्योति टाकीज चौराहे पर करणी सेना ने जमकर प्रदर्शन कर चक्का जाम किया. इसके अलावा मुरैना और राजगढ़ में करणी सेना ने विरोध जताया.
भोपाल में करणी सेना का प्रदर्शन: राजधानी भोपाल में ज्योति टाकीज चौराहे पर करणी सेना के सदस्यों ने चारों और चक्का जाम कर के जमके नारेबाजी की. लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक ट्रैफिक जाम रहा. जिसके चलते पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी जाम हो गया और ऑफिस आने वाले लोग जहां थे, वहीं फंस कर रह गए. दो घंटे के बाद जब करणी सेना के लोगो ने चौराहे को हाईजैक कर लिया, तब मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात की, लेकिन वह लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय उनका एनकाउंटर किया जाए.
काफी देर प्रदर्शन करने के बाद जब अधिकारियों ने उनसे बात करी, तो करणी सेना के 5 सदस्यों ने प्रतिनिधिमंडल के साथ अपना ज्ञापन और मांग पत्र के साथ राज्यपाल से मिलने पर तैयार हुए. उसके बाद पुलिस ने वहां लगे ट्रैफिक जाम को बलपूर्वक खुलवाया और लोगों को राहत मिली.
मुरैना में सीबीआई जांच की मांग: मुरैना में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों लोगों ने आज सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की. प्रधानमंत्री के नाम ADM सीबी प्रसाद को ज्ञापन सौंपा और कहा कि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो क्षत्रिय महासभा बड़ा आंदोलन करेगी. महेंद्र सिंह सिकरवार ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी निरन्तर सामाजिक व राष्ट्र हित में निरन्तर सर्वोच्च भागीदारी करते रहे हैं. क्या इस देश में गैंगस्टरों को राज चल रहा है. इस हत्या के पीछे कौन हैं, इसकी निष्पक्ष सीबीआई जांच करायी जाए.
यहां पढ़ें... |
राजगढ़ में सौंपा ज्ञापन: भोपाल मुरैना के अलावा राजगढ़ में भी जिला मुख्यलय के खिलचीपुर नाके पर एकत्रित हुए. राजगढ़ जिले के अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए करणी सैनिकों ने सबसे लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञापन सौंपने के बाद रोड घेर कर बैठे रहे और लगभग 2 घंटे से भी अधिक समय के बाद जाम किया. कुछ देर के बाद ही राजगढ़ एसडीएम बघेल ज्ञापन लेने के लिए मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदर्शन करने वालों को समझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं माने. 1 घंटे के बाद अपर कलेक्टर शिव प्रसाद मंडराह मौके पर ही ज्ञापन लेने पहुंचे. राजपूत समाज के वरिष्ट पदाधिकारियों ने ज्ञापन देकर अपनी बात रखी.