भोपाल। राजधानी में ठंड से थोड़ी राहत मिलने के बाद आज एक बार फिर मौसम ने यू-टर्न लिया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हुई, जिसके बाद ठंड और बढ़ने के आसार हैं.
राजधानी में सूरज के दर्शन हुए ही थे कि कुछ देर बाद बादल छा गए और तेज-तेज ठंडी हवाएं चलने लगी. कई इलाकों में तेज बारिश हुई. बादल छाने के बाद अंधेरा छा गया, जिसके कारण विजिबिलिटी भी कम हो गई. पिछले दो दिन में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली थी, लेकिन अचानक मौसम में बदलाव से ठंड और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.