ETV Bharat / state

भोपाल: छात्रों ने प्रोत्साहन राशि प्रदान करने को लेकर सौंपा ज्ञापन - 12वीं प्रोत्साहन राशि मांग भोपाल

साल 2018-19 के कक्षा बारहवीं के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने को लेकर छात्र-छात्राओं ने बैरसिया तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

students submitted memorandum
छात्रों ने प्रोत्साहन राशि की मांग
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:12 AM IST

भोपाल। वर्ष 2018-2019 के कक्षा बारहवीं के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सीएम का ध्यान आकर्षित करने के लिए बताया गया कि वर्ष 2018-19 के मेधावी छात्रों के अधिकारों का कमलनाथ सरकार ने हनन किया है. उनकी जनविरोधी नीतियों के चलते सरकार चलाने के योग्य ही नहीं रहे हैं.

students submitted memorandum
छात्रों ने की प्रोत्साहन राशि की मांग
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि वर्ष 2018-19 में प्रदेश के लगभग 50 हजार मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभाशाली नहीं माना गया. दिन-रात निरंतर अध्ययन करने के बावजूद भी कुछ नहीं हुआ.

अधिकांश छात्र निम्न वर्ग और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. सुविधाओं की कमी और प्रतिस्पर्धा अधिक है, लेकिन फिर भी अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहा है. आज शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का विस्तार बड़ा है. इसलिए आगे की शिक्षा के लिए लैपटॉप की आवश्यकता है. कोरोना काल में अपने घरों से शिक्षा प्राप्त हो सकेगा.

ज्ञापन में बताया गया कि सभी भांजे-भांजी को आशा है कि विद्यार्थियों के धैर्य को मेधावी छात्र आंदोलन के रूप में परिवर्तित नहीं होने देंगे. साथ ही कम समय में मांग को पूरा करेंगे.

भोपाल। वर्ष 2018-2019 के कक्षा बारहवीं के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सीएम का ध्यान आकर्षित करने के लिए बताया गया कि वर्ष 2018-19 के मेधावी छात्रों के अधिकारों का कमलनाथ सरकार ने हनन किया है. उनकी जनविरोधी नीतियों के चलते सरकार चलाने के योग्य ही नहीं रहे हैं.

students submitted memorandum
छात्रों ने की प्रोत्साहन राशि की मांग
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि वर्ष 2018-19 में प्रदेश के लगभग 50 हजार मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभाशाली नहीं माना गया. दिन-रात निरंतर अध्ययन करने के बावजूद भी कुछ नहीं हुआ.

अधिकांश छात्र निम्न वर्ग और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. सुविधाओं की कमी और प्रतिस्पर्धा अधिक है, लेकिन फिर भी अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहा है. आज शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का विस्तार बड़ा है. इसलिए आगे की शिक्षा के लिए लैपटॉप की आवश्यकता है. कोरोना काल में अपने घरों से शिक्षा प्राप्त हो सकेगा.

ज्ञापन में बताया गया कि सभी भांजे-भांजी को आशा है कि विद्यार्थियों के धैर्य को मेधावी छात्र आंदोलन के रूप में परिवर्तित नहीं होने देंगे. साथ ही कम समय में मांग को पूरा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.