भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुछ दिन पहले दिलीप मंडल और मुकेश कुमार को लेकर मामला सुर्खियों में बना हुआ था. वहीं विश्वविद्यालय में एक और नया मामला सामने आ गया है. जिसके चलते दो छात्राएं परीक्षा ना देने पर कड़कड़ाती ठंड में विश्वविद्यालय के गेट पर बैठी रही. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विभाग के एचओडी ने उनसे अभद्रता की है जबकि अटेंडेंस के नाम पर उन्हें पहले निष्कासित कर दिया गया था पर कुलपति ने उन्हें एग्जाम में बैठने का आश्वासन दिया था.
जब छात्राएं एग्जाम देने पहुंची तो उन्हें गेट पर ही रोक लिया गया और उन्हें एग्जाम नहीं देने दिया गया. छात्राओं का कहना है कि एबसेंट होने पर हमने मेडिकल लगाया था. इसके बावजूद भी हमें एग्जाम नहीं देने दिया गया. उनके पिता को कुलपति ने पहले विश्वविद्यालय में बुलाया फिर बाद में वो यूनिवर्सिटी से कहीं चले गए. जिसके चलते उन्हें भी तकलीफ हुई.
वहीं छात्रा ने बताया कि कुलपति ने उन्हें झूठा आश्वासन दिया था कि वो एग्जाम देंगे लेकिन एग्जाम वाले दिन उन्हें बैठने भी नहीं दिया गया. उन्होंने एचओडी के पास जाकर जब दोबारा एडमिशन मांगा तो उन्होंने छात्रा के चरित्र पर सवाल उठा दिए. छात्रा का आरोप है कि एचओडी ने उससे पूछा कि तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है. छात्राओं ने एचओडी के खिलाफ एमपी नगर पुलिस स्टेशन में आवेदन दिया है.