भोपाल। शहर के हथाईखेड़ा डेम में टीआईटी कॉलेज के छात्र का शव मिलने के बाद शुक्रवार को छात्रों ने कॉलेज के बाहर जमकर हंगामा किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन छात्रों को प्रताड़ित करता है, इसी प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने आत्महत्या की.
साउथ एसपी संपत उपाध्याय ने बताया है कि छात्र पढ़ाई को लेकर शायद डिप्रेशन में था. गुरुवार दोपहर करीब दो बजे हथाईखेड़ा डेम में छात्र का शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं कॉलेज प्रबंधन चुप्पी साधे हुआ है. मामले को देखते हुए फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं.
मृतक छात्र नयन भारद्वाज बिहार के भागलपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने भोपाल आया था और पिपलानी में रहता था. नयन टीआटी कॉलेज में बीई चौथे सेमेस्टर का छात्र था.