ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के चलते 12वीं की परीक्षा से वंचित छात्रों को फिर मिलेगा मौका, छूटे विषयों की 17 अगस्त से परीक्षा

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 11:24 AM IST

देश भर में कोरोना संक्रमण के चलते थमीं गतिविधियों में शिक्षा पर भी असर डाला, ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा फिर आयोजित कराई गई 12वीं की परीक्षा में कई छात्र शामिल नहीं हो सके, इसी के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 17 अगस्त से उन सभी छात्रों को शेष पेपर देने का मौका दिया जाएगा.

bhopal
bhopal

भोपाल। कोरोना संक्रमण की वजह से ना केवल देश की तमाम गतिविधियां थम सी गई हैं बल्कि छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर भी इसका गहरा असर पड़ा है. हालांकि प्रदेश सरकार के द्वारा कई कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पहले ही लाभ दिया जा चुका है. लेकिन कक्षा बारहवीं के बचे हुए पेपर 9 जून से प्रारंभ किए गए थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस परीक्षा में भी काफी लोग सम्मिलित नहीं हो पाए थे, इसे दृष्टिगत रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 17 अगस्त से उन सभी छात्रों को शेष पेपर देने का मौका दिया जाएगा.

bhopal
जारी आदेश

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई सेकेंडरी, और दृष्टिहीन, मूक-बधिर दिव्यांग वर्ष 2020 की शेष परीक्षाएं दिनांक 9 जून 2020 से 16 जून 2020 तक आयोजित की गई थी, लेकिन कई कारणों की वजह से इन परीक्षाओं से वंचित छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

इस आदेश में बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के कई जिलों के छात्र-छात्राएं जो इस संक्रमण से पॉजिटिव हो गए थे. उन्हें इस परीक्षा में मौका दिया जाएगा, इसके अलावा उन छात्रों को भी मौका दिया जाएगा जो परीक्षा अवधि के दौरान रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद भी सुरक्षा कारणों की दृष्टि से क्वॉरेंटाइन हो गए थे और उनकी अवधि पूर्ण नहीं हो पाई थी.

साथ ही ऐसे छात्र जो स्वयं क्वॉरेंटाइन थे या फिर उनका परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होम क्वॉरेंटाइन या संस्थागत क्वॉरेंटाइन हुआ था, या छात्र परिवार के साथ ही निवासरत था और छात्र भी इस दौरान क्वॉरेंटाइन हुआ था. इसके अलावा दृष्टिहीन, मूकबधिर, दिव्यांग छात्र जो स्वास्थ्य सुरक्षा के कारणों के चलते परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे उन्हें भी इस विशेष परीक्षा में मौका दिया जाएगा ताकि वह अपने शेष बचे हुए पेपर दे सकें.

इस आदेश में यह भी बताया गया है कि छात्रों को 14 जुलाई से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा प्रदान की गई थी, ताकि वह इस विशेष परीक्षा में सम्मिलित हो सके. ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों में से जिन छात्रों के आवेदन पत्रों को संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मान्य किया गया है, ऐसे छात्रों की हाई सेकेंडरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 के छूटे हुए विषयों में सम्मिलित होने हेतु विशेष परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2020 से जिले के नए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

परीक्षा के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, उपायुक्त सहायक आयुक्त, जिला संयोजक, आदिम जाति विभाग, प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन, समन्वय संस्थान एवं समस्त प्राचार्य को भी सूचित किया गया है.

भोपाल। कोरोना संक्रमण की वजह से ना केवल देश की तमाम गतिविधियां थम सी गई हैं बल्कि छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर भी इसका गहरा असर पड़ा है. हालांकि प्रदेश सरकार के द्वारा कई कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पहले ही लाभ दिया जा चुका है. लेकिन कक्षा बारहवीं के बचे हुए पेपर 9 जून से प्रारंभ किए गए थे. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस परीक्षा में भी काफी लोग सम्मिलित नहीं हो पाए थे, इसे दृष्टिगत रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 17 अगस्त से उन सभी छात्रों को शेष पेपर देने का मौका दिया जाएगा.

bhopal
जारी आदेश

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई सेकेंडरी, और दृष्टिहीन, मूक-बधिर दिव्यांग वर्ष 2020 की शेष परीक्षाएं दिनांक 9 जून 2020 से 16 जून 2020 तक आयोजित की गई थी, लेकिन कई कारणों की वजह से इन परीक्षाओं से वंचित छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

इस आदेश में बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के कई जिलों के छात्र-छात्राएं जो इस संक्रमण से पॉजिटिव हो गए थे. उन्हें इस परीक्षा में मौका दिया जाएगा, इसके अलावा उन छात्रों को भी मौका दिया जाएगा जो परीक्षा अवधि के दौरान रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद भी सुरक्षा कारणों की दृष्टि से क्वॉरेंटाइन हो गए थे और उनकी अवधि पूर्ण नहीं हो पाई थी.

साथ ही ऐसे छात्र जो स्वयं क्वॉरेंटाइन थे या फिर उनका परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होम क्वॉरेंटाइन या संस्थागत क्वॉरेंटाइन हुआ था, या छात्र परिवार के साथ ही निवासरत था और छात्र भी इस दौरान क्वॉरेंटाइन हुआ था. इसके अलावा दृष्टिहीन, मूकबधिर, दिव्यांग छात्र जो स्वास्थ्य सुरक्षा के कारणों के चलते परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे उन्हें भी इस विशेष परीक्षा में मौका दिया जाएगा ताकि वह अपने शेष बचे हुए पेपर दे सकें.

इस आदेश में यह भी बताया गया है कि छात्रों को 14 जुलाई से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा प्रदान की गई थी, ताकि वह इस विशेष परीक्षा में सम्मिलित हो सके. ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों में से जिन छात्रों के आवेदन पत्रों को संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मान्य किया गया है, ऐसे छात्रों की हाई सेकेंडरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 के छूटे हुए विषयों में सम्मिलित होने हेतु विशेष परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2020 से जिले के नए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

परीक्षा के संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा प्रदेश के समस्त कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, उपायुक्त सहायक आयुक्त, जिला संयोजक, आदिम जाति विभाग, प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन, समन्वय संस्थान एवं समस्त प्राचार्य को भी सूचित किया गया है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.