भोपाल। प्रदेश में15 साल के बाद सत्ता वापसी करने वाले कांग्रेस सरकार ने व्यापम घोटाले की दोबारा जांच करने का वादा किया था और कहीं ना कहीं यह वादा जल्द ही पूरा हो सकता है. कमलनाथ सरकार ने ऐसे सभी मामलों की जांच करने के निर्देश एसटीएफ को दिए हैं. जिनकी जांच सीबीआई नहीं कर रही है. ऐसे करीब 500 से ज्यादा मामले है.
एसटीएफ अब इन मामलों में तत्कालीन सरकार की सीटी बजाने वाले व्हिसल ब्लोअर्स की मदद लेकर इन शिकायतों की जांच में जुट गई है.
कमलनाथ सरकार के निर्देशों के बाद अब जांच एजेंसी एसटीएफ ने व्यापम घोटाले से जुड़े सैकड़ों शिकायतों पर बारीकी से पड़ताल शुरू कर दी है. यहीं कारण है कि इन शिकायतों में आरटीआई कार्यकर्ताओं की मदद ली जा रही है.
आरटीआई कार्यकर्ता, एसटीएफ को साक्ष्य जुटाने में भी मदद कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ऐसी 500 से ज्यादा शिकायतों पर एसटीएफ का फोकस है. जिनकी जांच सीबीआई ने नहीं कर रही है.
आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया जो मामले लंबित थे उनकी नये सिरे से जांच कराई जाएगी. सीबीआई बढ़े बढ़े मामलों की जांच करेगी तो वही राज्य सरकार की जांच एजेंसी 2 हजार से ज्यादा मामलों की जांच करेगी.
बता दें कि एसटीएफ उन सभी मामलों की जांच कर रही है. जिनमें व्यापम ने पुलिस भर्ती, वनरक्षक भर्ती समेत कई परीक्षा आयोजित कराई थी.