भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की शिकायत पर STF टीम ने शस्त्र माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. STF ने शस्त्र माफियाओं के खिलाफ एक साथ 25 FIR दर्ज की है. ये सभी मामले शस्त्र लाइसेंस में गड़बड़ी कर सीमा क्षेत्र वृद्धि और कारतूसों की संख्या बढ़ाने से जुड़े हुए हैं. ये सभी मामले सतना जिले के है. वहीं बिहार एसटीएफ ने शस्त्र लाइसेंस धारियों समेत तत्कालीन शस्त्र शाखा के प्रभारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
सभी FIR सतना जिले के लाइसेंसधारियों पर
ये सभी FIR लाइसेंसधारियों और शस्त्र शाखा प्रभारियों के खिलाफ दर्ज की है. सतना जिले में तत्कालीन शस्त्र शाखा के प्रभारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से लाइसेंस धारियों को फायदा पहुंचाया गया है. जिसमें किसी के लाइसेंस पर सीमा क्षेत्र की वृद्धि कर दी गई है, तो किसी के लाइसेंस पर कारतूस की संख्या में इजाफा कर दिया गया है. इनमें एक मामला जम्मू कश्मीर से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे करीब सौ से ज्यादा मामले एसटीएफ की जांच में सामने आए हैं.
सतना जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है, साथ ही यहां के जंगलों में कुछ डकैत गैंग भी सक्रिय हैं. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि कहीं इन डकैतों की मदद के लिए तो इस तरह से शस्त्र लाइसेंसों में गड़बड़ी नहीं की गई है. जिससे एसटीएफ की टीम इस बिंदु पर भी बारीकी से जांच कर रही है.