भोपाल। सतना जिले के ग्रामीण इलाके में गांव के दबंगों द्वारा एक दलित महिला को जिंदा आग के हवाले कर देने का मामला तूल पकड़ने लगा है, इससे पहले भी ऐसे की मामले सामने आ चुके हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी के नेता और विधायकों ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल का कहना है कि आपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा ऐसा संगीन अपराध किया उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी.
मध्यप्रदेश में सतना की घटना से पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, सतना में दलित महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आते ही बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है, इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के हालातों को छोड़ अपनी जेब भरने में लगी है.
पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने भी सत्ता रुढ़ी दल पर जमकर निशाना साधा, सारंग ने गृह मंत्री बाला बच्चन के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा प्रदेश में हर रोज ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो कानून व्यवस्था का मखौल उड़ा रही हैं, उन्होंने कहा कि इस मामले को सदन में उठाया जाएगा, सरकार को एक मिनट भी प्रदेश पर राज करने का हक नहीं है.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दलितों के साथ लगातार हो रहीं घटनाओं को लेकर कमलनाथ सरकार को हत्यारी सरकार कह दिया. कांग्रेस के राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है उन्होंने कहा कि लोगों से उनके हक छीने जा रहे हैं.
दलितों पर हो रहे हमलों और हत्याओं को लेकर कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल का कहना है कि प्रदेश के सतना में ही नहीं देशभर में ऐसी घटनाएं हो रही हैं, कुछ आपराधिक प्रवृति के लोग इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी के राज में भी ऐसी घटनाएं सामने आती रही थी, उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग लगातार प्रदेश का माहौल बिगाड़ने में लगे हैं. प्रदेश की सरकार अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.