भोपाल। सतना जिले में नाबालिग के अपहरण के बाद उसकी हत्या के मामले में गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि ये घटना पारिवारिक रंजिश की वजह से हुई है. उन्होंने इसको लेकर खुद आईजी से बात की. ये पूरा मामला जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद की वजह से हुआ है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
गृह मंत्री ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस मामले में हत्या करने वाला आरोपी उसका चचेरा भाई ही निकला है. परिवार के बीच जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस घटना को लेकर उन्होंने खुद आईजी से दो बार बात की है.
ये घटना सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र स्थित चोर हटा गांव में हुई थी. जहां अपहरणकर्ताओं ने 16 अगस्त को 13 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया और फिर उसके हाथ-पैर बांधकर कुएं में फेंक दिया, काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने शनिवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तब जाकर इस हत्या का राजफाश हुआ.