भोपाल। लॉकडाउन के बीच प्रदेश में रेड जोन वाले 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में गेहूं खरीदी चालू है, लेकिन गेहूं खरीदी केंद्रों पर भारी अव्यवस्था होने के चलते किसान परेशान हो रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
कुणाल चौधरी ने कहा कि, शिवराज सिंह चौहान की पिछली सरकार की तरह अब इस सरकार में भी किसानों को प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. बेमौसम बारिश की वजह से पहले ही किसानों की फसल और गेहूं दोनों बर्बाद हो चुके हैं. अब जो बची कुची उपज है, उसे बेचने के लिए भी किसानों को परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि, गेहूं खरीदी को एक माह बीतने के बाद भी केंद्र पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. वहीं समय पर परिवहन नहीं होने से उपार्जन केंद्रों पर गेहूं रखने की जगह नहीं है.
कृणाल चौधरी ने कहा कि, कई खरीदी केन्द्रों पर कुछ दिनों से गेहूं नहीं खरीदा जा रहा हैं. इससे किसानों को दोगुना भाड़ा भी देना पड़ता हैं. क्योंकि किसान घर से भाड़े के वाहन में गेहूं बेचने के लिए खरीदी केंद्र पर आते हैं. लेकिन व्यापारियों के द्वारा गेहूं नहीं खरीदने पर वो अपने वाहन को वापस घर ले जाते हैं. कुणाल चौधरी ने राज्य सरकार तो चेतावनी देते हुए किसानों की फसल जल्द से जल्द को खरीदने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, शिवराज सिंह चौहान भाषणों में बोलते हैं कि किसानों का एक एक दाना खरीदा जायेगा, मगर जमीनी हकीकत कुछ और है.