भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमारती देवी पर दिए गए विवादित बयान के बाद अब अनूपपुर से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के बयान पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. उपचुनाव में अनूपपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल साहू ने कांग्रेस नेता विश्वनाथ सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसके बाद बिसाहू लाल सिंह विवादों में घिर गए हैं.
इस मामले में चुनाव आयोग से नोटिस मिलने के बाद अब राज्य महिला आयोग ने भी बिसाहू लाल साहू को नोटिस भेज दिया है. आयोग ने कांग्रेस नेता की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने पर स्पष्टीकरण मांगा है. महिला आयोग की सदस्य संगीता शर्मा ने कहा की बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ राज्य महिला आयोग को लिखित शिकायत मिली है. इंदौर से विवेक खंडेलवाल ने महिला आयोग में मेल कर शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी शिकायत पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया है और बिसाहू लाल सिंह को नोटिस भेजकर अभद्र टिप्पणी करने पर स्पष्टीकरण मांगा है.
पढ़ें:कमलनाथ के बाद अब मंत्री के बिगड़े बोल, कांग्रेस नेता की पत्नी को लेकर कही ये बात
बिसाहूलाल ने की अभद्र टिप्पणी
अनूपपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह ने बीते दिन कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसमें बिसाहूलाल सिंह अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी को लेकर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किए हैं.
कमलनाथ के बयान पर भी मचा था बवाल
वहीं 18 अक्टूबर को ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. पूर्व सीएम ने सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए प्रदेश की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, कि वो क्या आइटम हैं.'