भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सरकार के द्वारा प्रशासनिक कसावट का दौर लगातार जारी है. आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बाद अब तहसीलदारों के ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं. राजस्व विभाग के अपर सचिव अनूप कुमार मुंडा के द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं.
डिंडौरी जिले में पदस्थ सुरेश चंद्र सिंह परस्ते को सिंगरौली जिले में पदस्थ किया गया है. वहीं उज्जैन जिले में पदस्थ सरिता लाल को देवास जिले में पदस्थ किया गया है. भिंड जिले में पदस्थ आशीष खरे को उज्जैन जिले में पदस्थ किया गया है. इसके अलावा रतलाम जिले में पदस्थ प्रेम शंकर पटेल का मंदसौर जिले में तबादला किया गया है. विदिशा जिले में पदस्थ आशुतोष शर्मा को सीहोर जिले में भेज दिया है, धार जिले में पदस्थ चंद्र सिंह धुर्वे को टीकमगढ़ जिले में पदस्थ किया गया है. इसके अलावा निवाड़ी जिले में पदस्थ शिव दयाल प्रजापति को पन्ना जिले में पदस्थ किया गया है. नरसिंहपुर जिले में पदस्थ रमेश मेहरा का विदिशा जिले में तबादला किया गया है.
इसके अलावा नायब तहसीलदारों के भी तबादले किए गए हैं जो इस प्रकार हैं-
डिंडौरी जिले में पदस्थ चंद्रशेखर मिश्रा का उमरिया जिले में ट्रांसफर किया गया है. झाबुआ जिले में पदस्थ भूपेंद्र सिंह भिड़े को खंडवा जिले में पदस्थ किया गया है. पन्ना जिले में पदस्थ रामप्रताप ठाकुर का 27 जून को जिला पन्ना से रायसेन किया गया तबादला निरस्त करते हुए, उन्हें यथावत पन्ना जिले में ही पदस्थ किया गया है. इसके अलावा होशंगाबाद जिले में पदस्थ रितु भार्गव को हरदा जिले में पदस्थ किया गया है. इंदौर जिले में पदस्थ जितेंद्र वर्मा का देवास जिले में ट्रांसफर किया गया है, धार जिले में पदस्थ हितेंद्र भावसार का नीमच जिले में ट्रांसफर किया गया है. भिंड जिले में पदस्थ रमाशंकर सिंह को गुना जिले में पदस्थ किया गया है. सीहोर जिले में पदस्थ शेफाली जैन को शिवपुरी में पदस्थ किया गया है. अलीराजपुर में पदस्थ शशांक दुबे का कटनी जिले में तबादला किया गया है. इसके अलावा धार जिले में पदस्थ अनुराग जैन को अशोकनगर में पदस्थ किया गया है.