भोपाल। बुरहानपुर के नगर निगम आयुक्त भगवान दास भूमरकर को काम में लापरवाही महंगी साबित हुई है. राज्य सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नगर निगम आयुक्त भगवान दास भूमरकर ने दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना, स्वच्छता मिशन के लिए ओडीएफ प्लस, संपत्ति कर वसूली को के काम में लापरवाही की है. इसके अलावा साफ सफाई और मुख्य मंत्री कोविड उपचार योजना के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में भी निगमायुक्त भूमरकर की गंभीर लापरवाही सामने आई है.
निगम मुख्यालय पर नहीं रुकते थे, वसूली पर भी नहीं दिया ध्यान
राज्य शासन के आदेश मुताबिक निगम आयुक्त जिला मुख्यालय पर अधिकांश समय नहीं होते थे, वे बिना पूर्व सूचना के ही निगम मुख्यालय से बाहर चले जाते थे. जिसकी वजह से निगम का काम काफी प्रभावित हो रहा था. नगर निगम की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए टैक्स वसूली को लेकर भी भूमरकर द्वारा कोई कदम नहीं उठाए गए, साथ ही इस दिशा में कोई रणनीति भी तैयार नहीं की गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी बुरहानपुर दौरे को देखते हुए भूमरकर को योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में एक प्रेजेंटेशन बनाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन निर्धारित समय सीमा में प्रेजेंटेशन तैयार नहीं किया जा सका, जो प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया. वह सीएम के समक्ष प्रस्तुत करने लायक ही नहीं था इसको लेकर भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.