भोपाल। कोरोना काल के बाद भले ही पूरे देश में रोजगार का संकट बढ़ा हो, लेकिन शिवराज सरकार का दावा है कि वो युवाओं को रोजगार देने जा रही है. 25 फरवरी को पूरे प्रदेश में रोजगार दिवस मनाया जाएगा. इस मौके 5 लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे. राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम पहले भोपाल में होना था, लेकिन सीएम शिवराज अब आदिवासी बाहुल्य इलाके शहडोल में रोजगार कार्यक्रम करने वाले हैं.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj आगामी 25 फरवरी को शहडोल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में ऋण वितरण करेंगे।
— MSME Department, MP (@minmpmsme) February 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सीएम श्री चौहान 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना आदि में राशि का वितरण करेंगे।#EmploymentinMP pic.twitter.com/GLc5l8jKYk
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj आगामी 25 फरवरी को शहडोल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में ऋण वितरण करेंगे।
— MSME Department, MP (@minmpmsme) February 21, 2022
सीएम श्री चौहान 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना आदि में राशि का वितरण करेंगे।#EmploymentinMP pic.twitter.com/GLc5l8jKYkमुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj आगामी 25 फरवरी को शहडोल में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस समारोह में ऋण वितरण करेंगे।
— MSME Department, MP (@minmpmsme) February 21, 2022
सीएम श्री चौहान 5 लाख से अधिक हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना आदि में राशि का वितरण करेंगे।#EmploymentinMP pic.twitter.com/GLc5l8jKYk
रोजगार दिवस समारोह के दौरान शहडोल में नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण भी सीएम करेंगे. इनमें कन्या शिक्षा परिसर भी शामिल है. शहडोल में बिरसा मुण्डा शासकीय मेडिकल कॉलेज के प्रतीकात्मक लोकार्पण व अन्य लोकार्पण कार्यक्रमों में विद्यार्थियों सहित आमजन की भागीदारी भी होगी. सीएम शिवराज सिंह झाबुआ, सीधी और भिंड जिले के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. साथ ही स्व-सहायता समूहों द्वारा “एक जिला-एक उत्पाद” योजना में निर्मित हल्दी उत्पाद का अवलोकन कर हितग्राहियों से इसकी चर्चा करेंगे.