भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के खिलाड़ियों को 50 फीसदी क्षमता (Sports academy will remain open with 50 percent capacity) के साथ सेंटर पर जाने के निर्देश दिए हैं. भोपाल के मुख्य टीटी नगर स्टेडियम में भी 50% खिलाड़ियों की क्षमता कर दी गई है. इसके लिए विभाग ने एक नया तरीका अपनाया है, ताकि सभी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस हो सके. ऐसे में आधे खिलाड़ियों को सुबह प्रैक्टिस के लिए बुलाया जाता है और आधे को शाम के वक्त.
एमपी में फिर शुरू हुई ऑनलाइन पढ़ाई, 31 जनवरी तक बंद हैं सभी स्कूल
50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे संस्थान
बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बहुत जरूरी है, वैक्सीन के साथ ही निश्चित दूरी का पालन भी अनिवार्य है. मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले की गई समीक्षा के दौरान खेल विभाग में भी बच्चों की प्रैक्टिस के लिए 50% क्षमता निर्धारित की थी, जिसमें कहा गया था कि जिन भी सेंटर्स पर खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए जाते हैं, वहां 50% क्षमता के साथ ही पहुंचे. खेल विभाग ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया था, जिसका असर भी दिख रहा है.
सुबह-शाम आधे-आधे खिलाड़ी कर रहे प्रैक्टिस
सबसे ज्यादा परेशानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में सामने आई थी, जहां संचालित अकादमी में 2000 खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं. ऐसे में 50% क्षमता के साथ अगर उनकी प्रैक्टिस कराई जाएगी तो आने वाले दिनों में होने वाली चैंपियनशिप के लिए उनकी तैयारी नहीं हो पाएगी, जिसके चलते विभाग ने नया तरीका अपनाया है, 50% क्षमता के साथ आधे खिलाड़ियों को सुबह प्रैक्टिस कराई जाती है, जबकि बचे हुए खिलाड़ियों को शाम के वक्त प्रैक्टिस कराई जा रही है. इससे प्रैक्टिस जारी रहती है.
खिलाड़ियों को रास आ रही विभागीय योजना
खेल विभाग के जॉइंट डायरेक्टर बीएस यादव के अनुसार अकादमी (mp sports news) में जो खिलाड़ी हैं, उनकी संख्या अधिक है. डे बोर्डिंग के ही खिलाड़ियों की संख्या 800 से 1000 हो जाती है, जबकि इतनी ही क्षमता बोर्डिंग में है, जिसमें खिलाड़ी स्टेडियम परिसर में ही रहते हैं. ऐसे में किसी खिलाड़ी की प्रैक्टिस बाधित न हो, जिसके चलते उपाय ये किया गया है कि आधे खिलाड़ियों को सुबह और आधे खिलाड़ियों को शाम के वक्त प्रैक्टिस कराई जाएगी. प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों को भी ये रास आ रही है.
खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर नहीं लगेगा ब्रेक
कराटे की सीनियर खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय प्लेयर सुप्रिया जाटव कहती हैं कि 50% क्षमता से अगर खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं तो एक खिलाड़ी का नंबर एक दिन छोड़कर आता है, उससे प्रैक्टिस का नुकसान होता. सुबह-शाम आधे-आधे खिलाड़ी प्रैक्टिस करेंगे तो रोजाना उनकी प्रैक्टिस चलती रहेगी और ब्रेक नहीं लगेगा. जो खिलाड़ी सुबह की प्रैक्टिस करते हैं, वह शाम की प्रैक्टिस इन हाउस करते हैं. ऐसे में उनकी प्रैक्टिस नहीं रुकती.