भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खेल अलंकरण समारोह में प्रदेश के खिलाड़ी योगेश मालवीय को मलखंब प्रशिक्षक के रूप में द्रोणाचार्य अवॉर्ड प्राप्त करने और खिलाड़ी सत्येन्द्र सिंह लोहिया को दिव्यांग तैराक के रूप में तेंजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड मिलने पर शुभकामनाएं और बधाई दी हैं. इसके साथ ही सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में मलखंभ के लिए खेल अकादमी खोल जाएगी, ताकि उत्सुक खिलाड़ी अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर सकें.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योगेश मालवीय को प्रदेश सरकार की तरफ से 10 लाख रुपए और सत्येन्द्र सिंह लोहिया को 5 लाख रुपये की सम्मान निधि देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट उपलब्धता हासिल कर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है, जिन्हें खेल के संबंध में हरंसभव मदद प्रदान की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मलखंब मध्यप्रदेश का राजकीय खेल है, जिसे बढ़ाने के लिए सरकार ने खेल अकादमी खोलने का निर्णय लिया है. इस खेल अकादमी में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त मलखंब प्रशिक्षक योगेश मालवीय की सेवाएं ली जाएंगी.
उन्होंने कहा कि योगेश मालवीय द्वारा प्रशिक्षित किए गए मलखंब खिलाड़ी आज देश और दुनिया में मलखंब का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें वर्ष 2012 में मध्य प्रदेश शासन द्वारा विश्वामित्र अवार्ड और वर्ष 2018 में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा मलखंब के शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है. सीएम ने कहा कि उज्जैन के रहने वाले योगेश मालवीय पिछले कई सालों से मलखंभ के कोच है, जो इंडियाज गॉट टेलेंट में भी मलखंभ का प्रदर्शन कर चुके हैं.