भोपाल। राजधानी भोपाल रेल मंडल को कोरोना महामारी के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की इजाजत मिल गई है. ये स्पेशल ट्रेन भोपाल से इंदौर के महू तक चलाई जाएगी. भोपाल से महू (डॉक्टर अंबेडकर नगर) के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से शुरू होगी जोकि यात्रियों के लिए प्रतिदिन चलाई जाएगी.
इह ट्रेन में एक एसी चेयरकार, 14 स्लीपर समेत 20 बोगियां होगी. महू से सुबह 6:15 पर रवाना होगी. और सुबह 10:50 बजे भोपाल पहुंचेगी. वहीं शाम 5:10 पर भोपाल से रवाना होकर रात 10:10 बजे महू पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
अंबेडकर नगर (महू) से भोपाल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के 6 स्टॉपेज है, जिनमें यह ट्रेन इंदौर जंक्शन, देवास, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रूकेगी. इस ट्रेन के चलने के बाद लोगों को सुविधा मिलेगी. वहीं त्योहार में बढ़ती भीड़ पर पर लगाम लगेगी.