भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष काढ़े का इंतजाम किया है. राजधानी के चेकिंग पॉइंट्स पर तैनात जवानों को यह काढ़ा वितरित किया जा रहा है.
यह विशेष काढ़ा गर्म पानी और हल्दी से बनाया गया है. अधिकारियों का मानना है कि गर्म पानी में हल्दी मिक्स करके पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. राजधानी में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के बाद पुलिस विभाग के कर्मचारी ऐसे हैं, जो खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा आ रहे हैं. अभी तक 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यही वजह है कि पुलिस अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों के लिए एक विशेष काढ़ा तैयार किया है. पुलिसकर्मियों को ये काढ़ा सुबह 7 से 10 बजे के बीच चेकिंग पॉइंट्स पर ही वितरित किया जाता है.
जानकारों का मानना है कि गर्म पानी मे हल्दी मिलाकर पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने में मदद मिलती है.