ETV Bharat / state

एसपी खत्री ने भोपाल नार्थ का संभाला चार्ज - एसपी विजय खत्री

एसपी विजय खत्री ने भोपाल नार्थ का चार्ज संभाल लिया है. पदभार संभालने के बाद विजय खत्री ने कहा कि वह अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे.

SP vijay khatri
एसपी विजय खत्री
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 3:57 PM IST

भोपाल। एसपी विजय खत्री ने भोपाल नार्थ का चार्ज संभाल लिया है. बता दें कि, इससे पहले मुकेश कुमार श्रीवास्तव के हाथ में इसकी कमान थी. पदभार संभालने के बाद विजय खत्री ने कहा कि वह अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे. जो इन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है, वह चुनौतीपूर्ण है. उसे वे अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर निभाएंगे.

भोपाल नॉर्थ के दायित्व को बताया चुनौतीपूर्ण

विजय खत्री ने कहा कि आज मैंने भोपाल नार्थ का चार्ज ले लिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण चार्ज है, तो वह भोपाल नार्थ का ही है, जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि महा निरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, अल्फा थाना प्रभारियों सहित जनता के अपेक्षा पर खरा उतर सकूं.

विजय खत्री से जब पूछा गया कि अपराधों की रोकथाम के लिए अलग से क्या प्लानिंग और रोड मैप लेकर आए है, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अभी में प्लानिंग सोचकर नहीं आया हूं, जैसी-जैसी चुनौतियां सामने आती जाएंगी, वैसी-वैसी डिसीजन लेते जाएंगे. इससे पहले भी जो भी यहां पर अधिकारी रहे हैं, वह अपने आप में टैलेंटेड रहे हैं. प्रतिभाशाली रहे हैं, तो मुझे लगता नहीं है कि मुझे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. पहले से ही बहुत अच्छा यहां पर सिस्टम चल रहा है.

एसपी विजय खत्री
नॉर्थ भोपाल रहता है सबसे संवेदनशीलशहर का नार्थ हिस्सा सबसे संवेदनशील हिस्सा माना जाता है, जिसमें तलैया, मंगलवारा, कोतवाली, हनुमानगंज सहित कई संवेदनशील थाने सामने आते हैं. उसके अंतर्गत यह एसपी काम करते हैं. कुछ इलाका देहात का भी लगता है.

भोपाल। एसपी विजय खत्री ने भोपाल नार्थ का चार्ज संभाल लिया है. बता दें कि, इससे पहले मुकेश कुमार श्रीवास्तव के हाथ में इसकी कमान थी. पदभार संभालने के बाद विजय खत्री ने कहा कि वह अपराधों की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे. जो इन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है, वह चुनौतीपूर्ण है. उसे वे अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर निभाएंगे.

भोपाल नॉर्थ के दायित्व को बताया चुनौतीपूर्ण

विजय खत्री ने कहा कि आज मैंने भोपाल नार्थ का चार्ज ले लिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अगर सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण चार्ज है, तो वह भोपाल नार्थ का ही है, जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि महा निरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, अल्फा थाना प्रभारियों सहित जनता के अपेक्षा पर खरा उतर सकूं.

विजय खत्री से जब पूछा गया कि अपराधों की रोकथाम के लिए अलग से क्या प्लानिंग और रोड मैप लेकर आए है, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अभी में प्लानिंग सोचकर नहीं आया हूं, जैसी-जैसी चुनौतियां सामने आती जाएंगी, वैसी-वैसी डिसीजन लेते जाएंगे. इससे पहले भी जो भी यहां पर अधिकारी रहे हैं, वह अपने आप में टैलेंटेड रहे हैं. प्रतिभाशाली रहे हैं, तो मुझे लगता नहीं है कि मुझे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. पहले से ही बहुत अच्छा यहां पर सिस्टम चल रहा है.

एसपी विजय खत्री
नॉर्थ भोपाल रहता है सबसे संवेदनशीलशहर का नार्थ हिस्सा सबसे संवेदनशील हिस्सा माना जाता है, जिसमें तलैया, मंगलवारा, कोतवाली, हनुमानगंज सहित कई संवेदनशील थाने सामने आते हैं. उसके अंतर्गत यह एसपी काम करते हैं. कुछ इलाका देहात का भी लगता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.