भोपाल। सरकारी अस्पतालों में किस तरह लापरवाही की जाती है इसका एक उदाहरण भोपाल के जेपी अस्पताल (JP Hospital, Bhopal) में सामने आए हैं. जयप्रकाश अस्पताल (Jaiprakash Hospital) में 2 माह पूर्व अपने पति की मौत के बाद भोपाल की डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल ने सोलर पैनल (Solar Panels) दान किए थे. इसका विधिवत शुभारंभ सभी की मौजूदगी में किया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी इस प्रयास की सराहना करते हुए ट्वीट किया था. इस पैनल के माध्यम से अस्पताल में कई वार्ड में बिजली की व्यवस्था की जानी थी.
लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते यहां लगा सामान चोर चुरा कर ले गए. एसी की वायरिंग से लेकर कॉपर वायर और तमाम सामान चोरों ने आराम से चोरी किया. डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल ने जब अस्पताल प्रबंधन से इस बारे में शिकायत की तो उनका कहना था कि इसकी जिम्मेदारी भी मैडम को ही निभानी चाहिए. इसके बाद डॉक्टर श्रद्धा अग्रवाल ने अपनी फेसबुक से लेकर तमाम सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया.
अस्पताल प्रबंधन ने गार्डों को बताया जिम्मेदार
इधर अस्पताल अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव से जब इस बारे में पूछा गया तो वह अपनी बगले झांकने नजर आए. पहले तो उनको इसकी जानकारी ही नहीं थी. फिर बात को घुमा फिरा कर गार्डों पर छोड़ गए. उनका कहना है कि जिम्मेदारी गार्डों की थी, जब गार्ड हैं तो चोरी कैसे हुई मैं पता लगाता हूं.
अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, बच्चों को चढ़ाई गई Expiry Date की दवाइयां
मामले में अभी नहीं हुई एफआईआर
फिलहाल इस मामले में FIR नहीं हुई है. जबकि अस्पताल में ही पुलिस चौकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि इतने बड़े अस्पताल में और जहां पर बड़ी संख्या में गार्ड तैनात रहते हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. तो भी चोरी कैसे हो जाती है. बताया जा रहा है कि कैमरे भी खराब है.