भोपाल। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब देश में 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इस बीच सामाजिक संगठन लगातार गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. रोबिन हुड आर्मी नामक संगठन ने राजधानी के स्लम एरिया स्थित 40 परिवारों को 15 दिनों का राशन वितरित किया.
देशभर में लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों पर पड़ी है, लेकिन तालाबंदी के बीच कई सामाजिक संगठन ऐसे हैं जो लगातार गरीबों की मदद कर रहे हैं. ऐसे ही एक संगठन रोबिन हुड आर्मी ने गरीब परिवारों की मदद करने का बीड़ा उठाया है.
संगठन के वॉलिंटियर्स जगह-जगह बस्तियों में घूमते हैं और जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार करते हैं. इसके बाद सूची के आधार पर इन लोगों को 15-15 दिनों का राशन दिया जाता है. संगठन में राजधानी के लिंक रोड नंबर 3 पर स्थित स्लम एरिया में इसी तरह 40 परिवारों को राशन वितरित किया. जिसमें आटा, दाल, चावल और जरूरी राशन शामिल है. इतना ही नहीं इस दौरान लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-एक कर राशन लिया.