भोपाल । वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने 16 तस्करों को गिरफ्तार किया है.ये तस्कर कटनी, जबलपुर और डिंडोरी जिले में तेंदुए समेत अन्य वन्य प्राणियों का शिकार करते थे. वन विभाग की टीम ने इनके पास से तेंदुए की चार खाल और दुर्लभ प्रजाति पैंगोलिन के करीब 20 किलो स्केल्स बरामद किए हैं..
16 शिकारी दबोचे
वन्यप्राणी मुख्यालय को लंबे समय से कटनी, जबलपुर और डिंडोरी के जंगलों में शिकारियों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद वन विभाग की विशेष टाइगर स्ट्राइक फोर्स और पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई की . इन जंगलों से कुल 16 शिकारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस और वन विभाग की टीम ने 4 तेंदुओं की खाल और दुर्लभ प्रजाति पैंगोलिन के लगभग 20 किलोग्राम स्केल्स बरामद किए हैंं
रिमांड पर आरोपी
पुलिस और वन विभाग की टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है. जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर भेज दिया है. पूछताछ में कई और खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है.
वन मंडल में भोपाल के शिकारियों की सेंध, एक दर्जन से अधिक वन्य जीवों को बनाया शिकार
तंत्र-मंत्र और जादू टोना करने वालों को बेचते थे खाल
बताया जा रहा है कि, आरोपी तंदुए और पैगोलिन का शिकार कर ऐसे लोगों को बेचते थे, जो तंत्र मंत्र और जादू टोना पर विश्वास करते है. ऐसे लोग तेंदुए की खाल और पैंगोलिन के स्केल्स के लिए मोटी रकम तस्करों को देते थे. ये भी बताया जा रहा है कि, इनमें से एक तेंदुए को शिकारियों ने करंट लगाकर मारा है. फिलहाल पुलिस उन लोगों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, जो तंत्र-मंत्र जादू- टोना के लिए तस्करों से खाल खरीदते हैं.