भोपाल/नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हथियार की तस्करी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 30 वर्षीय संजय कुमार के रूप में की गई है. अलीगढ़ निवासी संजय कुमार के पास से पुलिस ने 10 पिस्तौल बरामद की हैं. इनमें से 7 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल है, जबकि तीन सिंगल शॉट पिस्तौल हैं. इसके साथ ही 50 कारतूस भी अपराधी के पास से बरामद किए गए हैं. यह अपराधी बीते चार साल में 400 से ज्यादा पिस्तौल सप्लाई कर चुका है.
पुलिस अवैध हथियार तस्करी करने वालों पर दे रही दबिश
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गैंग को लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही थी. ऐसे कई गैंग का बीते दिनों उन्होंने पर्दाफाश भी किया था. हाल ही में उन्हें सूचना मिली कि अलीगढ़ का रहने वाला संजय कुमार दिल्ली एनसीआर में हथियार की सप्लाई करता है. पुलिस टीम ने उसके बारे में जानकारी एकत्रित करना शुरू किया. इस बीच इंस्पेक्टर शिव कुमार और संजय कुमार को सूचना मिली कि वह इंद्रप्रस्थ पार्क के पास हथियार की सप्लाई करने के लिए आएगा. पुलिस टीम ने वहां एक संदिग्ध युवक को रात के समय देखा जिसके कंधे पर बैग था. पुलिस ने छापा मारकर संजय को पकड़ लिया. तलाशी में उसके बैग से 10 पिस्तौल बरामद की गई. इस बाबत आर्म्स एक्ट की नई धारा के तहत जिसमें कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान है मामला दर्ज किया गया.
बुरहानपुर से लाता था अवैध हथियार
संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बुरहानपुर से अवैध हथियार की तस्करी कर लाता था. वह बीते 4 साल से दिल्ली एनसीआर में हथियार की सप्लाई कर रहा है. वह 10 से 12 हजार में खरीदी गई सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल को 20 से 30 हजार रुपये तक बेचता था.वहीं सिंगल शॉट पिस्तौल को 3500 से 4500 रुपये में खरीद 7000 से 8000 रुपये में बेचता था. अपराधी ने पुलिस को बताया कि पुर्व में वह उसके गांव का रहने वाला सागर गौतम के साथ हथियार की तस्करी करता था लेकिन बाद में वह खुद अवैध हथियार की तस्करी करने लगा. सागर गौतम को नवंबर 2020 में स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह दिल्ली की जेल में बंद है.
ये भी पढ़ें: 3 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला, परिजनों ने थाने के बाहर लगाया जाम
हत्या के मामले में शामिल
वर्ष 2019 में संजय कुमार को आर्म्स एक्ट के तहत यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके अलावा अलीगढ़ में हुई एक हत्या के मामले में भी वह शामिल रहा है. उसने पुलिस को बताया कि वह अब तक 400 से ज्यादा पिस्तौल और 800 से ज्यादा गोलियां बीते 4 साल में दिल्ली के भीतर सप्लाई कर चुका है. पुलिस उन लोगों की पहचान कर रही है जिन्हें वह हथियार देने के लिए आता था.