भोपाल | राजधानी में दीपावली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रही है. लेकिन दुकानों पर उम्मीद से कम भीड़ पहुंच रहा है. राजधानी के सभी बाजार अपने ग्राहकों के इंतजार में सजे धजे दिखाई दे रहे हैं. हालांकि 2 दिनों के बाद राजधानी की दुकानों पर ग्राहकों के आने से व्यापारियों के चेहरे पर भी थोड़ी मुस्कान आ गई है. शॉपिंग और रोशनी के त्योहार दीपावली का एक प्रतीकात्मक महत्व है.
दीपावली की रात जगमगाते दीपक और आतिशबाजी के साथ ही महालक्ष्मी की विशेष पूजा की जाता है. इस दौरान व्यापार में भी अच्छा खासा इजाफा होता है. क्योंकि इन चार पांच दिनों में जमकर खरीदारी होती है. लेकिन इस बार व्यापार का मिजाज थोड़ा रुखा सा नजर आ रहा है. मार्केट में लोगों को रिझाने के लिए ढेर सारी वैरायटी है. लेकिन जिस संख्या में ग्राहक आना चाहिए वह दिखाई नहीं दे रहा है.
व्यापारियों का कहना है कि इस बार दीपावली पर विद्युत दीप कई तरह की रेंज लोगों को पसंद आ रही है. वहीं अन्य व्यापारियों का कहना है कि पूजन की सामग्रियों में भी सभी कुछ पहले की तरह ही रखा गया है. लेकिन जिस तरह का बिजनेस आमतौर पर दीपावली पर होता है, वह दिखाई नहीं दे रहा है. ज्यादातर सामान अभी भी बचा हुआ है. दुकानदारों को उम्मीद है कि एक-दो दिन के बाद मार्केट में थोड़ा उछाल आएगा.
व्यापारियों का मानना है कि ऑनलाइन बाजार ने रिटेलर को खत्म कर दिया है. यही वजह है कि लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा महत्त्व देते हैं. व्यापार में आ रही कमी का एक यही कारण है .