भोपाल। राजधानी में पिछले 2 सालों से चले आ रहे स्लॉटर हाउस के मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है. मंत्री जयवर्धन सिंह के ट्वीट के बाद अब ग्रामीण फिर से एक बार विरोध में उतर आए हैं. गुस्साए लोगों की मांग है कि वह किसी भी हालात में स्लॉटर हाउस को यहां रहने नही देंगे.
राजधानी के सुभाष नगर में बने स्लॉटर हाउस को किसी और जगह शिफ्ट करने की मांग हमेशा से रहवासी करते रहे हैं. समय-समय पर नेताओं की बयानबाजी का दौर भी जारी रहता है. हाल में ही मंत्री जयवर्धन सिंह के द्वारा यहां स्लॉटर हाउस बनाने से साफ इनकार किए जाने के बाद यह मामला फिर एक बार सुर्खियों में छा गया है.
मंत्री जयवर्धन सिंह के विरोध करने के बाद नगर निगम के अपर आयुक्त राजेश राठौर पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आदमपुर छावनी का दौरा करने के लिए पहुंचे, जहां पर उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अधिकारियों ने रहवासियों को समझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन लोगों ने अधिकारियों की एक नहीं सुनी.
गौरतलब है कि रहवासियों और क्षेत्रीय विधायक के विरोध के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हस्तक्षेप के बाद नगर निगम ने आदमपुर छावनी में स्लॉटर हाउस बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया था. जिसके बाद एनजीटी ने नगर निगम पर रोज जुर्माना भरने का आदेश दिया था. अब तक करीब 17 महीने में नगर निगम पर 51 लाख रुपए की पेनाल्टी लग चुकी है.