दुमका/भोपाल। शादी का प्रपंच रचा कर गरीब लड़कियों को अपने साथ ले जाने आए, 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें से 7 उत्तर प्रदेश और एक मध्य प्रदेश का का रहने वाला है. इसके साथ ही एक स्थानीय व्यक्ति, जो एजेंट का काम कर रहा था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में फंसी दुमका की 38 महिलाएं लौटीं वापस, झारखंड सरकार को दिया धन्यवाद
क्या है पूरा मामला
दुमका मुफस्सिल पुलिस थाना को जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ व्यक्ति, दुमका के ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. इन लोगों का मकसद यहां की गरीब लड़कियों के साथ शादी का प्रपंच रचा कर साथ ले जाने का है. उसकी मदद एक स्थानीय व्यक्ति कर रहा है. पुलिस ने छापेमारी कर इन सात लोगों को एक साथ गिरफ्तार किया. इसके साथ ही एजेंट की भी गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से एक कार बरामद हुआ है और शादी का दो जोड़ा कपड़ा भी मिला है. इनके पास से 80 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं.
झांसे में लेने से पहले हुई गिरफ्तारी
डीएसपी विजय कुमार ने बताया कि यह सभी शादी का प्लान करके दुमका आए थे लेकिन किसी को झांसा में लेते तब तक हम लोगों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि उनके पास से शादी के 2 जोड़ी कपड़े मिले हैं. डीएसपी ने कहा कि इस क्षेत्र की जिन लड़कियों को शादी करा कर बाहर ले जाते हैं उनके साथ प्रताड़ना की खबरें भी सामने आती है.