भोपाल। राजधानी को स्मार्ट बनाने के लिए भले ही सरकार लाख जतन कर रही है. पर शहर के बीचों बीच बनी 50 साल पुरानी नवबहार सब्जी मंडी के हालात बहुत बुरे हैं. जहां दुकानदार और ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
भोपाल रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के 50 मीटर की दूरी पर 50 साल पुरानी नवबहार सब्जी मंडी जहां गंदगी का अंबार लगा रहता है.हालात यह है कि पूरी सब्जी मंडी में सड़ी गली सब्जी बीमारी को आमंत्रण देती है. बारिश के मौसम पूरी मंडी में जलभराव हो जाता है.
मंडी में सफाई का आलम ये है कि शौचालयों को गायों ने घेर रखा है.और साफ सफाई के नाम पर लाखों के टेंडर पास कर खानापूर्ति तो की जाती है पर जमीन स्तर पर कुछ हकीकत दिखाई नहीं देती है.