ETV Bharat / state

आज से शुरू पितृ पक्ष, जानिए तिथि, श्राद्ध के सभी नियम, विधि और महत्व भी समझिए - श्राद्ध

आज से श्राद्ध पक्ष शुरू हो गए हैं. जो 17 सितंबर को खत्म होगा, जिसके एक महीने बाद शारदीय नवरात्र शुरू होंगे. वहीं कोरोना के कारण प्रशासन ने तालाबों या जलाशयों में तर्पण करने की अनुमति नहीं दी है.

Shraddha Paksha starts from today
आज से श्राद्ध पक्ष शुरू
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 8:22 AM IST

Updated : Sep 2, 2020, 8:56 AM IST

भोपाल। पितृ पक्ष के दौरान दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है. माना जाता है कि यदि पितर नाराज हो जाएं तो व्यक्ति का जीवन भी परेशानियों और तरह-तरह की समस्याओं में पड़ जाता है और खुशहाल जीवन खत्म हो जाता है. साथ ही घर में भी अशांती फैलती है और व्यापार और गृहस्थी में भी हानी होती है.

देशभर में आज से पितृपक्ष शुरू हो गए हैं, इसका समापन 17 सितंबर को सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर होगा. 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि दो आश्विन अधिक मास होने से श्राद्ध के 1 महीने बाद शारदीय नवरात्र शुरू होंगे. जबकि हर साल श्राद्ध पक्ष खत्म होने के अगले दिन से ही नवरात्र शुरू हो जाया करते थे , लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो पाएगा. कोरोना संक्रमण के कारण इस साल तालाबों में श्राद्ध पक्ष की विधियां संपन्न नहीं की जा सकेंगी, प्रशासन ने अभी तक तालाबों या जलाशयों में तर्पण करने की अनुमति नहीं दी है जिसके कारण लोगों को घर पर रहकर ही तर्पण करना होगा.

पितृपक्ष इस बार 16 के बजाय 17 दिन के रहेंगे. जिसका कारण पूर्णिमा तिथि का 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी की दोपहर से प्रारंभ होना है. जो लोग अपने पूर्वजों के निमित्त पूर्णिमा से पित्र मोक्ष अमावस्या तक नियमित रूप से तर्पण और श्राद्ध कर्मकांड करेंगे, उनके लिए पितृपक्ष 17 दिन के रहेंगे. वहीं जो लोग अगले दिन प्रदीप अदा से तर्पण शुरू करेंगे उनके लिए यह पक्ष 16 दिन का ही रहेगा.

श्राद्ध पक्ष के दौरान श्रद्धालु अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनके निमित्त तर्पण ,श्राद्ध एवं पिंडदान कर अपनी श्रद्धा, आस्था और कृतज्ञता प्रकट करेंगे. बता दें बहुत से लोग श्राद्ध पक्ष के दौरान धार्मिक स्थलों जैसे उज्जैन ,बनारस ,इलाहाबाद, हरिद्वार, त्रंबकेश्वर और गया जी आदि स्थानों पर जाकर पिंडदान एवं कर्मकांड करते हैं ताकि उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिले.

हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण इस साल कुछ स्थानों पर जाने के लिए लोगों को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाएगी. लेकिन श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग और सीमित लोगों के साथ भागवत कथा का आयोजन कर सकते हैं.

पितृपक्ष के पहले दिन शहर के छोटे एवं बड़े तालाब के घाटों पर तर्पण के माध्यम से जालांजलि देने की शुरुआत की जाएगी, जो पितृमोक्ष अमावस्या तक इसी तरह जारी रहेगी.

लेकिन इसे लेकर भी अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि प्रशासन की ओर से शहर की शीतल दास की बगिया एवं खतलापुरा घाट पर हर साल श्राद्ध पक्ष के लिए विशेष तैयारी की जाती है. लेकिन इस साल प्रशासन की ओर से अभी तक यहां श्रद्धालुओं के आने को लेकर अनुमति नहीं दी गई है.

श्राद्ध की तिथि इस प्रकार...

गीदो सितंबर प्रतिपदा का श्राद्ध 3 सितंबर को, द्वितीय श्राद्ध 5 सितंबर, तृतीया श्राद्ध 6 सितंबर, चतुर्थी श्राद्ध 7 सितंबर, भरणी नक्षत्र का श्राद्ध 8 सितंबर, षष्ठी का श्राद्ध ,कृतिका नक्षत्र का श्राद्ध 9 सितंबर को.

सप्तमी का श्राद्ध 10 सितंबर, अष्टमी का श्राद्ध 11 सितंबर, नवमी का श्राद्ध 12 सितंबर, दशमी का श्राद्ध 13 सितंबर, एकादशी का श्राद्ध 14 सितंबर, द्वादशी का श्राद्ध ,सन्यासियों का श्राद्ध 15 सितंबर, त्रयोदशी का श्राद्ध ,मघा नक्षत्र का श्राद्ध 16 सितंबर, चतुर्दशी का श्राद्ध 17 सितंबर सर्व पितृ श्राद्ध.

भोपाल। पितृ पक्ष के दौरान दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध किया जाता है. माना जाता है कि यदि पितर नाराज हो जाएं तो व्यक्ति का जीवन भी परेशानियों और तरह-तरह की समस्याओं में पड़ जाता है और खुशहाल जीवन खत्म हो जाता है. साथ ही घर में भी अशांती फैलती है और व्यापार और गृहस्थी में भी हानी होती है.

देशभर में आज से पितृपक्ष शुरू हो गए हैं, इसका समापन 17 सितंबर को सर्व पितृमोक्ष अमावस्या पर होगा. 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि दो आश्विन अधिक मास होने से श्राद्ध के 1 महीने बाद शारदीय नवरात्र शुरू होंगे. जबकि हर साल श्राद्ध पक्ष खत्म होने के अगले दिन से ही नवरात्र शुरू हो जाया करते थे , लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो पाएगा. कोरोना संक्रमण के कारण इस साल तालाबों में श्राद्ध पक्ष की विधियां संपन्न नहीं की जा सकेंगी, प्रशासन ने अभी तक तालाबों या जलाशयों में तर्पण करने की अनुमति नहीं दी है जिसके कारण लोगों को घर पर रहकर ही तर्पण करना होगा.

पितृपक्ष इस बार 16 के बजाय 17 दिन के रहेंगे. जिसका कारण पूर्णिमा तिथि का 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी की दोपहर से प्रारंभ होना है. जो लोग अपने पूर्वजों के निमित्त पूर्णिमा से पित्र मोक्ष अमावस्या तक नियमित रूप से तर्पण और श्राद्ध कर्मकांड करेंगे, उनके लिए पितृपक्ष 17 दिन के रहेंगे. वहीं जो लोग अगले दिन प्रदीप अदा से तर्पण शुरू करेंगे उनके लिए यह पक्ष 16 दिन का ही रहेगा.

श्राद्ध पक्ष के दौरान श्रद्धालु अपने पूर्वजों को याद करते हुए उनके निमित्त तर्पण ,श्राद्ध एवं पिंडदान कर अपनी श्रद्धा, आस्था और कृतज्ञता प्रकट करेंगे. बता दें बहुत से लोग श्राद्ध पक्ष के दौरान धार्मिक स्थलों जैसे उज्जैन ,बनारस ,इलाहाबाद, हरिद्वार, त्रंबकेश्वर और गया जी आदि स्थानों पर जाकर पिंडदान एवं कर्मकांड करते हैं ताकि उनके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिले.

हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण इस साल कुछ स्थानों पर जाने के लिए लोगों को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाएगी. लेकिन श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग और सीमित लोगों के साथ भागवत कथा का आयोजन कर सकते हैं.

पितृपक्ष के पहले दिन शहर के छोटे एवं बड़े तालाब के घाटों पर तर्पण के माध्यम से जालांजलि देने की शुरुआत की जाएगी, जो पितृमोक्ष अमावस्या तक इसी तरह जारी रहेगी.

लेकिन इसे लेकर भी अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि प्रशासन की ओर से शहर की शीतल दास की बगिया एवं खतलापुरा घाट पर हर साल श्राद्ध पक्ष के लिए विशेष तैयारी की जाती है. लेकिन इस साल प्रशासन की ओर से अभी तक यहां श्रद्धालुओं के आने को लेकर अनुमति नहीं दी गई है.

श्राद्ध की तिथि इस प्रकार...

गीदो सितंबर प्रतिपदा का श्राद्ध 3 सितंबर को, द्वितीय श्राद्ध 5 सितंबर, तृतीया श्राद्ध 6 सितंबर, चतुर्थी श्राद्ध 7 सितंबर, भरणी नक्षत्र का श्राद्ध 8 सितंबर, षष्ठी का श्राद्ध ,कृतिका नक्षत्र का श्राद्ध 9 सितंबर को.

सप्तमी का श्राद्ध 10 सितंबर, अष्टमी का श्राद्ध 11 सितंबर, नवमी का श्राद्ध 12 सितंबर, दशमी का श्राद्ध 13 सितंबर, एकादशी का श्राद्ध 14 सितंबर, द्वादशी का श्राद्ध ,सन्यासियों का श्राद्ध 15 सितंबर, त्रयोदशी का श्राद्ध ,मघा नक्षत्र का श्राद्ध 16 सितंबर, चतुर्दशी का श्राद्ध 17 सितंबर सर्व पितृ श्राद्ध.

Last Updated : Sep 2, 2020, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.