भोपाल। यूनियन बैंक के एटीएम में आग लगने का मामला सामने आया है. बता दे कि आग उस समय लगी, जब इंजीनियर द्वारा एटीएम को सुधारा जा रहा था. एटीएम को जैसे ही इंजीनियर ने खोला तो उसमें शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. लेकिन फायर बिग्रेड को सूचना दी गई और आग पर काबू पाया गया. किसी भी तरह की बड़ी दुर्घटना होने से रुक गई.
एटीएम का खराब सुधारने पहुंचा था इंजीनियर
एटीएम सुधार रहे इंजीनियर ने बताया कि एटीएम खराब होने की सूचना मिली थी. जिसके चलते जिस कंपनी को एटीएम की देखरेख का टेंडर मिला है, उस कंपनी की ओर से इंजीनियर और उसे सुधारने पहुंचा था. उसी दौरान जब मैंने एटीएम को खोला तो उसमें शॉर्ट सर्किट हो गया. जिसके चलते एटीएम में आग लग गई और धुआं उठने लगा. तुरंत फायर बिग्रेड को बुलाया और फायर बिग्रेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया.
बड़ी दुर्घटना होने से टली
बता दें कि बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. एटीएम खराब जरूर था लेकिन उसके अंदर पैसे रखे हुए थे तो गनीमत यह रही कि पैसों में आग नहीं लगी. नहीं तो लाखों रुपए जलकर खाक हो जाते. वहां काम कर रहे इंजीनियर और फायर बिग्रेड की टीम की तत्परता के चलते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.