भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के विवादित ट्वीट पर सूबे के सियासत गर्म हो गई है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए उन्हें कुंठित मानसिकता से ग्रस्त करार दिया है, दरअसल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं'
शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता समाचार की सुर्खियों में बने रहने के लिए यह बोल बोलते हैं. उनकी कुंठित सोच से ना देश का भला होने वाला है और ना ही खुद का.