भोपाल। मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बधाई दी. स्थापना दिवस के मौके कई मंत्रियों और नेताओं ने भी बधाई दी है. वहीं मध्यप्रदेश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
-
#मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की सभी भाइयों-बहनों व भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई। हमारा प्राणों से प्यारा प्रदेश विकास पथ पर तीव्र गति से गतिमान हो, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे। चारों तरफ खुशहाली, आनंद, समृद्धि के दीप जगमगाएं। आइये, हम सब इस ध्येय की प्राप्ति में जुट जायें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की सभी भाइयों-बहनों व भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई। हमारा प्राणों से प्यारा प्रदेश विकास पथ पर तीव्र गति से गतिमान हो, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे। चारों तरफ खुशहाली, आनंद, समृद्धि के दीप जगमगाएं। आइये, हम सब इस ध्येय की प्राप्ति में जुट जायें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 1, 2019#मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की सभी भाइयों-बहनों व भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई। हमारा प्राणों से प्यारा प्रदेश विकास पथ पर तीव्र गति से गतिमान हो, दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे। चारों तरफ खुशहाली, आनंद, समृद्धि के दीप जगमगाएं। आइये, हम सब इस ध्येय की प्राप्ति में जुट जायें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 1, 2019
शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की सभी भाइयों-बहनों व भांजे-भांजियों को हार्दिक बधाई. हमारा प्राणों से प्यारा प्रदेश विकास पथ पर तीव्र गति से गतिमान हो, दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की करे. चारों तरफ खुशहाली, आनंद, समृद्धि के दीप जगमगाएं. आइये, हम सब इस ध्येय की प्राप्ति में जुट जायें.
बता दें कि मध्यप्रदेश के अलावा 4 अन्य राज्यों का भी स्थापना दिवस है. 1 नवंबर को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल और कर्नाटक का भी स्थापना दिवस है. मध्यप्रदेश की स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई थी.