भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीबों का हित करना राज्य शासन की प्राथमिकता में हैं. गरीब मजदूर वर्ग को संकट के समय संबल देने के लिए ही संबल योजना बनाई गई हैं. योजना के तहत मंगलवार को प्रदेश के 16 हजार 844 हितग्राहियों के खाते में 379 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.
मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना के तहत सीएम असंगठित क्षेत्र के गरीब मजदूर परिवारों को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी वर्चुअली शामिल हुए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस कठिन समय में संबल योजना के 16 हजार 844 हितग्राहियों को की गई आर्थिक मदद के साथ तीन माह का नि:शुल्क राशन भी दिया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
-
संबल योजना में गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा की नि:शुल्क व्यवस्था है। इसमें दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख और सामान्य मृत्यु पर 2 लाख की सहायता दी जाती है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हर संकट में आपके साथ प्रदेश सरकार खड़ी है:मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/8wH14ieouW
">संबल योजना में गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा की नि:शुल्क व्यवस्था है। इसमें दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख और सामान्य मृत्यु पर 2 लाख की सहायता दी जाती है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 4, 2021
हर संकट में आपके साथ प्रदेश सरकार खड़ी है:मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/8wH14ieouWसंबल योजना में गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा की नि:शुल्क व्यवस्था है। इसमें दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख और सामान्य मृत्यु पर 2 लाख की सहायता दी जाती है।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 4, 2021
हर संकट में आपके साथ प्रदेश सरकार खड़ी है:मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/8wH14ieouW
संबल योजना से मजदूरों के खातों में 379 करोड़ रुपये भेजेंगे शिवराज
संबल योजना में मिलता ये लाभ
संबल योजना के तहत श्रमिकों की दुघर्टना या फिर मृत्यु होने पर चार लाख रुपये की राशि उनके आश्रितों को दी जाती हैं. इसी प्रकार सामान्य मृत्यु या स्थायी अपंगता की स्थिति में 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना के तहत दी जाती हैं. श्रमिक के आंशिक स्थायी अपंगता की स्थिति में उसे एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता और अंत्येष्ठि सहायता के रूप में पांच हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान भी योजना में हैं.
सबसे ज्यादा हितग्राही जबलपुर संभाग से
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के द्वारा भोपाल संभाग में 1645 हितग्राहियों के खातों में 3 हजार 782 लाख रुपये, चंबल संभाग में 658 हितग्राहियों को 1422 लाख रुपये, ग्वालियर संभाग में 1058 हितग्राहियों को 2404 लाख और इंदौर संभाग में 2 हजार 587 हितग्राहियों को 5716 लाख रुपये उनके खातों में हस्तांरित किए.
जबलपुर संभाग में सर्वाधिक 3 हजार 398 हितग्राहियों को 7526 लाख रुपये, होशंगाबाद में 893 हितग्राहियों को 2062 लाख रुपये, रीवा में 1316 हितग्राहियों को 3020 लाख रुपये, सागर में 2326 हितग्राहियों को 5240 लाख रुपये, शहडोल में 672 हितग्राहियों को 1490 लाख रुपये और उज्जैन में 2291 हितग्राहियों को 5172 लाख रुपये उनके खातों में हस्तांरित किए गए हैं.