भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट पर 16 अप्रैल से नामांकन शुरू होना है, लेकिन बीजेपी ने अब तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बीजेपी जल्द ही अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी.
शिवराज सिंह ने कहा कि पार्टी एक-दो दिन में भोपाल लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी. भोपाल लोकसभा सीट से खुद का नाम फायनल होने की बात को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, लेकिन पार्टी का जो भी फैसला होगा, उन्हें स्वीकार होगा.
वहीं उमा भारती के भोपाल से चुनाव लड़ने पर शिवराज ने कहा कि 'कोई भी आए सभी का स्वागत है. हम सब एक हैं'.