ETV Bharat / state

प्रदेश की सीमाओं पर पहुंचे लोगों को CM शिवराज ने दिया मदद का आश्वासन - एमपी न्यूज

लॉकडाउन के चलते दूसरे प्रदेश में फंसे लोगों को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मदद का आश्वासन दिया है. शिवराज सिंह ने दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर इन लोगों की मदद करने की अपील की है.

Shivraj Singh has spoken about helping everyone
शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 7:49 AM IST

भोपाल। देश में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. मध्यप्रदेश के भी कई ऐसे जिले हैं, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जिसकी वजह से सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. वहीं दूसरी ओर दूसरे प्रदेशों में भी नागरिक लॉकडाउन होने की वजह से कई लोग वहां फंस गए हैं. जो मदद की अपील कर रहे हैं, जिसे देखते हुए सीएम शिवराज ने हर संभव मदद की बात कही है.

शिवराज सिंह चौहान

दूसरे प्रदेशों में रहने वाले कई नागरिकों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए सरकार से मदद की अपील की गई है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि जो लोग प्रदेश की सीमाओं के पास पहुंच चुके हैं. उनकी तुरंत मदद की जाए. वहीं उन्होंने दूसरी ओर दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर इन लोगों की मदद करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार काम किए जा रहे हैं. प्रत्येक दिन मंत्रालय में समीक्षा बैठक भी आयोजित की जा रही है. जिसके तहत कई निर्णय भी लिए गए हैं. प्रदेश सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि हम हर हाल में इस संक्रमण से निपट सकें और लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत दे सकें.

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में आइसोलेशन की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए. अगर किसी को कोरोना वायरस के लक्षण दिख रहे हैं तो उसे टेस्टिंग की व्यवस्था तुरंत प्रभाव से मुहैया होनी चाहिए. सभी लोगों के उपचार की व्यवस्था भी होनी चाहिए. इसके लिए बड़े शहरों के साथ संभागीय अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के साथ भी मिलकर काम किया जा रहा है. डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स सभी को पीपीई किट्स देने की व्यवस्था भी की गई है.

भोपाल। देश में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. मध्यप्रदेश के भी कई ऐसे जिले हैं, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जिसकी वजह से सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई हैं. वहीं दूसरी ओर दूसरे प्रदेशों में भी नागरिक लॉकडाउन होने की वजह से कई लोग वहां फंस गए हैं. जो मदद की अपील कर रहे हैं, जिसे देखते हुए सीएम शिवराज ने हर संभव मदद की बात कही है.

शिवराज सिंह चौहान

दूसरे प्रदेशों में रहने वाले कई नागरिकों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए सरकार से मदद की अपील की गई है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि जो लोग प्रदेश की सीमाओं के पास पहुंच चुके हैं. उनकी तुरंत मदद की जाए. वहीं उन्होंने दूसरी ओर दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर इन लोगों की मदद करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार काम किए जा रहे हैं. प्रत्येक दिन मंत्रालय में समीक्षा बैठक भी आयोजित की जा रही है. जिसके तहत कई निर्णय भी लिए गए हैं. प्रदेश सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि हम हर हाल में इस संक्रमण से निपट सकें और लोगों को ज्यादा से ज्यादा राहत दे सकें.

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में आइसोलेशन की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए. अगर किसी को कोरोना वायरस के लक्षण दिख रहे हैं तो उसे टेस्टिंग की व्यवस्था तुरंत प्रभाव से मुहैया होनी चाहिए. सभी लोगों के उपचार की व्यवस्था भी होनी चाहिए. इसके लिए बड़े शहरों के साथ संभागीय अस्पतालों में व्यवस्था की गई है. इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के साथ भी मिलकर काम किया जा रहा है. डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स सभी को पीपीई किट्स देने की व्यवस्था भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.