ETV Bharat / state

सिंधिया पर प्रदर्शन के दौरान हमले की कोशिश, शिवराज ने की जांच की मांग - ऑपरेशन अंजाम

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस के विरोध का सामना करना पड़ा. होटल जाते वक्त सिंधिया को काले झंडे दिखाए गए. जिसे लेकर शिवराज ने सिंधिया पर हमला होने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.

Scindia attack
सिंधिया पर हमला
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 11:43 PM IST

भोपाल। राजभवन से होटल जाते वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाए थे. इसी को लेकर शिवराज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सिंधिया पर जानलेवा हमला हुआ है. वहीं शिवराज सिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

शिवराज सिंह ने की जांच की मांग

शिवराज सिंह ने कहा कि राज्यसभा के उम्मीदवार सिंधिया के ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया. सिंधिया की गाड़ी रोकने की कोशिश की गई. उनकी गाड़ी के ऊपर पत्थर बरसाए गए. पूर्व सीएम ने कहा कि जब सिंधिया पर हमला हो सकता है तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रदेश में क्या स्थिति है.

पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार अपना जनादेश खो चुकी है. इसलिए वो बौखलाहट में ऐसे हमले करवा कर रही है. वहीं शिवराज ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि हमले की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही शिवराज ने इस घटना के विरोध में शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही है.

भोपाल। राजभवन से होटल जाते वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाए थे. इसी को लेकर शिवराज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सिंधिया पर जानलेवा हमला हुआ है. वहीं शिवराज सिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

शिवराज सिंह ने की जांच की मांग

शिवराज सिंह ने कहा कि राज्यसभा के उम्मीदवार सिंधिया के ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया. सिंधिया की गाड़ी रोकने की कोशिश की गई. उनकी गाड़ी के ऊपर पत्थर बरसाए गए. पूर्व सीएम ने कहा कि जब सिंधिया पर हमला हो सकता है तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रदेश में क्या स्थिति है.

पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार अपना जनादेश खो चुकी है. इसलिए वो बौखलाहट में ऐसे हमले करवा कर रही है. वहीं शिवराज ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि हमले की जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही शिवराज ने इस घटना के विरोध में शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.