भोपाल। पुलवामा हमले की पहली बरसी पर हर कोई शहीद जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए हैं. राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक इस हमले की जांच का क्या हुआ, आखिर इससे किसे फायदा हुआ. जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है.
-
देश के जवानों की शहादत राजनीति का विषय नहीं है। यह देश और देश का ज़र्रा - ज़र्रा अपने सपूतों का ऋणी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजनीति जन सेवा और राष्ट्र उत्थान के लिए होती है, देश के सपूतों की शहादत पर सवाल करने के लिए नहीं।
"राजनीतिज्ञ", ओछी राजनीति से बचें। #PulwamaTerrorAttack https://t.co/Yv15Rah4gO
">देश के जवानों की शहादत राजनीति का विषय नहीं है। यह देश और देश का ज़र्रा - ज़र्रा अपने सपूतों का ऋणी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 14, 2020
राजनीति जन सेवा और राष्ट्र उत्थान के लिए होती है, देश के सपूतों की शहादत पर सवाल करने के लिए नहीं।
"राजनीतिज्ञ", ओछी राजनीति से बचें। #PulwamaTerrorAttack https://t.co/Yv15Rah4gOदेश के जवानों की शहादत राजनीति का विषय नहीं है। यह देश और देश का ज़र्रा - ज़र्रा अपने सपूतों का ऋणी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 14, 2020
राजनीति जन सेवा और राष्ट्र उत्थान के लिए होती है, देश के सपूतों की शहादत पर सवाल करने के लिए नहीं।
"राजनीतिज्ञ", ओछी राजनीति से बचें। #PulwamaTerrorAttack https://t.co/Yv15Rah4gO
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसे ओछी राजनीति बताई है. शिवराज का कहना है कि देश के जवानों की शहादत राजनीति का विषय नहीं है, यह देश और देश का ज़र्रा - ज़र्रा अपने सपूतों का ऋणी है. राजनीति जन सेवा और राष्ट्र उत्थान के लिए होती है, देश के सपूतों की शहादत पर सवाल करने के लिए नहीं. साथ ही उनका कहना है कि "राजनीतिज्ञ", ओछी राजनीति से बचें.